हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बतायेगा जिसके 10 टुकड़े होने वाले है और ये स्टॉक आज 5.73% की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है इसलिए आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।
BCL Industries Share Price Jumps
आपकों बता दें कि सुबह की डील के दौरान बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई। आज शेयर बाजार खुलने की घंटी बजने के कुछ ही मिनटों के भीतर स्मॉल-कैप स्टॉक बढ़त के साथ खुला और एनएसई पर ₹ 523 प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया।
दोस्तों बीसीएल इंडस्ट्रीज ने बुधवार को स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड तिथि का हवाला देते हुए भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंजों को सूचित किया “समय-समय पर यथासंशोधित सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 के विनियम 42 के अनुसरण में, यह सूचित किया जाता है कि, आज कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार, 27 अक्टूबर, 2023 को “रिकॉर्ड तिथि” तय करने के लिए आवश्यक संकल्प पारित किया है, ताकि 10/- रुपये (केवल दस रुपये) के नाममात्र/फेस वैल्यू वाले प्रत्येक 1 (एक) इक्विटी शेयर के सब-डिवीजन का उद्देश्य रखा जा सके। प्रत्येक को 10 (दस) इक्विटी शेयरों में उप-विभाजित किया जाएगा, जिनका नाममात्र/फेस वैल्यू 1 रुपये (केवल एक रुपये) है।”
BCL Industries Share Price History
दोस्तों स्मॉल-कैप स्टॉक 2023 में पैसा बनाने वाले शेयरों में से एक है। साल 2019 के समय में यह स्मॉल कैप शेयर करीब 324 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 517 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है। पिछले पांच वर्षों में स्टॉक 325 प्रतिशत तक बढ़ गया है, जिसका अर्थ है कि यह पिछले कुछ वर्षों में भारतीय शेयर बाजार द्वारा उत्पादित मल्टीबैगर शेयरों में से एक है।
इन्हें भी पढ़े:-
- तबाही स्टॉक! इस स्टॉक ने एक ही साल में पैसा किया डबल और डिविडेंड की डेट की अनाउंस, जानो डिविडेंड डेट और स्टॉक का नाम
- वाह! एक महीने में 18% प्रॉफिट लेकिन फिर भी क्यों कोई नहीं खरीद रहा इस शेयर को आइए जाने
- शेयर बाजार vs म्यूचुअल फंड मे से किसमें है तगड़ा रिटर्न; क्या मंकी इन्वेस्टमेंट एक्सपेरिमेंट करना है बुद्धिमानी, आइए जानते हैं डिटेल मे
- म्युचुअल फंड में करना चाहते हो निवेश तो जानिए इन स्टेप्स को
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को कुछ जानकारी के आधार पर बनाया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो या अपनी इन्वेस्टमेंट को सेल करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World (FWW) किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।