मार्केट में आ रहा हैं धमाकेदार आईपीओ, 18 अगस्त को होने जा रहा है ओपन

हेल्लो दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे आईपीओ के बारे में बताने जा रहे है जो आपको भविष्य में बहुत ज्यादा तगड़ा रिटर्न दे सकता है | तो आइए जानते है आईपीओ के बारे में –

Pyramid Technoplast IPO

किस कम्पनी का है आईपीओ

दोस्तों आज हम जिस कम्पनी के आईपीओ की बात कर रहे है वह Pyramid Technoplast कम्पनी का IPO है जिसका इन्वेस्टर्स काफी समय में इन्तेजार कर रहे थे

आपको जानकर ख़ुशी होंगी की यह आईपीओ 18 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है।

बता दे की Pyramid Technoplast आईपीओ का प्राइस बैंड 151 रुपये से 161 रुपये के आस-पास तय किया है।

तो आइए जानते है इस आईपीओ के बारे में डिटेल्स में जानकारी –

क्या होंगा आईपीओ लॉट साइज

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस आईपीओ का लॉट साइज कम्पनी ने 90 शेयरों का एक लॉट बनाया है। इसी के कारण जो रिटेल निवेशक को मिनिमम 14,940 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना ही होगा साथ ही आपको बता दे की रिटेल इन्वेस्टर्स की लिमिट 13 लॉट तय की गई है

बता दे की Pyramid Technoplast IPO बीएसई और एनएसई दोनों जगह 30 अगस्त को लिस्ट होगा।

क्या होंगी आईपीओ की GMP

Top Share Brokers की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में गुरुवार को 19 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानि की यह कम्पनी लिस्टिंग के दौरान अपने निवेशको को 11.45 प्रतिशत तक का फायदा करवा सकती है।

इस आईपीओ का साइज़ 153.05 करोड़ रुपये का है।

इन्हें भी पढ़े :-

Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले |
🔥⚡Join WhatsApp Group⚡🔥