हेल्लो दोस्तों ! सवागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे 5 शेयर के बारे में बताने वाले है जिसने अपने निवेशको का पैसा एक महीने के भीतर डबल कर दिया है दोस्तों आपको बता दें की इन शेयरों ने एक माह में करीब 142 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। तो आइए जानते है इन टॉप 5 स्टॉक / शेयर के बारे में –
ये है वे टॉप 5 शेयर ?
1. Asian Warehousing का शेयर आज से एक माह पहले 11.57 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन अब इस शेयर का रेट बढ़कर 26.38 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह के दौरान ही 128.00 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है।
2. Northern Spirits का शेयर आज से एक माह पहले 241.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन अब इस शेयर का रेट बढ़कर 521.35 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह के दौरान ही 115.97 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है।
३. Kiran Syntex Ltd का शेयर आज से एक माह पहले 6.48 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन अब इस शेयर का रेट बढ़कर 13.92 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह के दौरान ही 114.81 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है।
4. Innovative Ideals का शेयर आज से एक माह पहले 2.98 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन अब इस शेयर का रेट बढ़कर 7.23 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह के दौरान ही 142.62 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है।
5. Popular Estate Manag का शेयर आज से एक माह पहले 13.89 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन अब इस शेयर का रेट बढ़कर 28.27 रुपये हो गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह के दौरान ही 103.53 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है।
दोस्तों आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो निचे कमेंट सेक्शन में जरुर बताए | दोस्तों ऐसे आर्टिकल की लेटेस्ट खबर पाने के लिए आप हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है जिसका लिंक हमने निचे दिया है |
Whatsapp Group | Click Here |
इन्हें भी पढ़े :-
- वाह मजा आ गया! ये कम्पनी देने जा रही है कल ₹157 का डिविडेंड, जाने कम्पनी का नाम
- इस माइक्रो-कैप कंपनी को मिला 4.02 करोड़ रुपये का आर्डर, 50 रूपये से कम है स्टॉक की प्राइस
- टाइटन ने खरीदी इस कंपनी मे 27% हिस्सेदारी अब मचेगा मार्केट में बवाल
- ये रहे वे 7 कारण जिनकी वजह से आपको भारत में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए