हेल्लो दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको जियो फाइनेंशियल के शेयर के बारे में संपूर्ण जानकरी देने वाले है साथ ही हम आपको बताएँगे की इस शेयर पर शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स की क्या राय है तो आइए जानते है इस शेयर के बारे में –
दोस्तों आपको बता दे की पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) का डीमर्जर किया था। और आज यह शेयर स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर लिस्ट होने के लिए तैयार हैं। लिस्टिंग से पहले डिजिटल फर्स्ट NBFC के शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 300 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जो कि प्री लिस्टिंग प्राइस 261.85 रुपये से अधिक है। पहले 10 दिनों में JFSL टी ग्रुप सेगमेंट में कारोबार करेगा, जिसका मतलब है कि स्टॉक में इंट्राडे ट्रेडिंग संभव नहीं होगी।
वहीं, दूसरी तरफ 5% की सर्किट लिमिट भी होगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे स्टॉक में बड़ी तेजी पर रोक लगेगी।
क्या था JFSE का फैसला ?
आपको बता दे की FTSE ने पहले ऐलान किया था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को आल वर्ल्ड इंडेक्स से हटा दिया जाएगा। लेकिन अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है। यानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज आल वर्ल्ड इंडेक्स और अन्य ग्लोबल इंडिसेस पर ट्रेड करेंगे। शुक्रवार को FTSE की तरफ से जारी बयान में ये बात कही गई है। बता दें, FTSE आल वर्ल्ड इंडेक्स में जियो के 6,76,55,91,509 शेयर इश्यू किए जाएंगे।
कितने रूपये पर होंगी शेयर की लिस्टिंग
दोस्तों आपको बता दे की जियो फाइनेशियल सर्विसेज की प्री लिस्टिंग प्राइस 261.85 रुपये बताई जा रही है। जोकि ब्रोकरेज के अनुमान 190 रुपये से काफी अधिक है। अगर प्री लिस्टिंग अनुमान सही रहा तो कंपनी का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ रुपये रहेगा। जोकि दूसरी सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली NBFC हो जाएगी। वहीं, वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 32वीं सबसे बड़ी कंपनी हो जाएगी।
बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऐलान किया था कि जिन निवेशकों के पास रिलायंस का एक शेयर है उन्हें जियो का एक शेयर मुफ्त दिया जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई घोषित की गई थी।
किसकी कितनी हिस्सेदारी है ?
ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की 45.08 परसेंट हिस्सेदारी है। इसमें म्यूचुअल फंड्स की 6.27 परसेंट और विदेशी संस्थाओं की 26.44 परसेंट हिस्सेदारी है। कंपनी ने लेंडिंग के साथ-साथ इंश्योरेंस, पेमेंट्स, डिजिटल ब्रोकिंग और एसेट मैनेजमेंट बिजनस में भी दिलचस्पी दिखाई है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में उतरने के लिए कंपनी ने दुनिया की सबसे एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ जॉइंट वेंचर बनाया है। रिलायंस की एजीएम 28 अगस्त को होगी जिसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के रोडमैप का खुलासा किया जा सकता है।
दोस्तों आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो निचे कमेंट सेक्शन में जरुर बताए | दोस्तों ऐसे आर्टिकल की लेटेस्ट खबर पाने के लिए आप हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है जिसका लिंक हमने निचे दिया है |
Whatsapp Group | Click Here |
इन्हें भी पढ़े :-
- इस हफ्ते किन किन कम्पनीयों / स्टॉक का एक्स डिविडेंड डेट है, आइए जानते है –
- 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री, ये मल्टीबैगर कम्पनी देने जा रही है बोनस शेयर जानिए पूरी डिटेल्स
- ये है टॉप 5 शेयर जिसने 1 महीने में अपने निवेशको का किया पैसा डबल
- वाह मजा आ गया! ये कम्पनी देने जा रही है कल ₹157 का डिविडेंड, जाने कम्पनी का नाम
- इस माइक्रो-कैप कंपनी को मिला 4.02 करोड़ रुपये का आर्डर, 50 रूपये से कम है स्टॉक की प्राइस