हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे 5 शेयर के बारे में बताने वाले है जिन्होंने कुछ ही समय में अपने निवेशको का पैसा डबल कर दिया है और ये स्टॉक्स आगे भी चलकर बहुत अच्छा रिटर्न दे सकते है दोस्तों शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स को एक बार इन स्टॉक्स पर भी नजर डालनी चाहिए | आइए जानते है इन स्टॉक के बारे में –
ये है वें टॉप 5 स्टॉक्स ?
1.Tine Agro
Tine Agro का शेयर एक माह पहले 13.65 रुपये के स्तर पर था। वहीं अब यह शेयर 39.12 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में करीब 186.59 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस शेयर में 1 माह पहले 1 लाख रुपये लगाया होगा तो उसकी वैल्यू 1.86 लाख रुपये होगी।
2. Graviss Hospitality
Graviss Hospitality का शेयर एक माह पहले 25.60 रुपये के स्तर पर था। वहीं अब यह शेयर 61.99 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में करीब 142.15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस शेयर में 1 माह पहले 1 लाख रुपये लगाया होगा तो उसकी वैल्यू 1.42 लाख रुपये होगी।
3. Fundviser Capital
Fundviser Capital का शेयर एक माह पहले 11.70 रुपये के स्तर पर था। वहीं अब यह शेयर 28.20 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में करीब 141.03 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस शेयर में 1 माह पहले 1 लाख रुपये लगाया होगा तो उसकी वैल्यू 1.41 लाख रुपये होगी।
4. CMX Holdings
CMX Holdings का शेयर एक माह पहले 10.00 रुपये के स्तर पर था। वहीं अब यह शेयर 22.49 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में करीब 124.90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस शेयर में 1 माह पहले 1 लाख रुपये लगाया होगा तो उसकी वैल्यू 1.24 लाख रुपये होगी।
5. Guj. Petrosynthe
Guj. Petrosynthe का शेयर एक माह पहले 34.76 रुपये के स्तर पर था। वहीं अब यह शेयर 78.10 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार से इस शेयर ने एक माह में करीब 124.68 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस शेयर में 1 माह पहले 1 लाख रुपये लगाया होगा तो उसकी वैल्यू 1.24 लाख रुपये होगी।
इन्हें भी पढ़े :-
- 8 ऐसे स्टॉक्स जिनको म्युचुअल फंड्स ने भर भर के खरीदा और इन स्टॉक्स ने दिया अगस्त में डबल डिजिट रिटर्न, जान लो इनके नाम
- बाप रे बाप! ये 2 बैंकिंग स्टॉक्स तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं इन्होंने 3 साल में दिया है 200 से 460% का मुनाफा, जान लो नाम
- एनपीएस टियर II vs हाइब्रिड म्यूचुअल फंड: शॉर्ट टर्म में हाई रिटर्न के लिए कौन सा है बेहतर विकल्प? आइए जानते हैं फटाफट
- वाह मजा आ गया! यही है वे 3 सबसे हाईएस्ट डिविडेंड यील्ड देने वाले सीक्रेट स्मॉल-कैप स्टॉक्स जिनके के बारे मे किसी को नहीं पता
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है। |