₹25 से कम के माइक्रो-कैप मल्टीबैगर पेनी स्टॉक मे बैक-टू-बैक अपर सर्किट; 3 सालों में दिया 180% का रिटर्न

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारे में बतायेंगे जिसका शेयर प्राइस 25 रुपये से भी कम और स्टॉक ने तगड़ा रिटर्न भी दिया है तो आइए जानते हैं उस कम्पनी के बारे में डीटेल्स।

Penny stock under 25 rupees

इस स्टॉक ने दिया है 3 सालो मे 180% प्रॉफिट

दोस्तों भाटिया कम्युनिकेशन एंड रिटेल (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 4.97 फीसदी की बढ़त के साथ अपर सर्किट लगा। पिछले कुछ दिनों में इस शेयर में निवेशकों की ओर से भारी खरीदारी देखी गई है। इसलिए, स्टॉक अपर सर्किट में लॉक हो गया है। पिछले तीन वर्षों में स्टॉक में 180 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

कंपनी का फाइनेंशियल

दोस्तों कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किये । Q1FY24 में कंपनी का रेवन्यू 97.07 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 41.11 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी का ऑपरेशन प्रॉफिट 5.41 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का PAT 3.58 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 131.91 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

आपकों बता दें कि कंपनी एक ऋण-मुक्त कंपनी है और प्रमुख ब्रांडों के साथ विशेष समझौतों के साथ इसकी एक मजबूत ब्रांड छवि है। कंपनी के प्रमोटरों के पास कंपनी के 73.6 फीसदी शेयर हैं। कंपनी कई प्रोडक्ट रखने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए बड़े आकार के स्टोर खोलने की भी योजना बना रही है।

क्या काम करती है कंपनी

दोस्तों भाटिया कम्युनिकेशन एंड रिटेल (इंडिया) लिमिटेड मोबाइल हैंडसेट, टैबलेट, डेटा कार्ड, मोबाइल एक्सेसरीज, मोबाइल से संबंधित प्रोडक्ट्स आदि के रिटेल और थोक वितरण में लगी हुई है। कंपनी ऐप्पल आईफोन, सैमसंग सहित सभी ब्रांडों के स्मार्ट मोबाइल हैंडसेट बेचती है। OPPO, GIONEE, VIVO इत्यादि, सूरत, वापी, वलसाड, नवसारी, व्यारा आदि सहित पूरे दक्षिण गुजरात क्षेत्र में स्थित अपने ओनरशिप वाले 162 रिटेल आउटलेट श्रृंखला के माध्यम से एक ही छत के नीचे मोबाइल से संबंधित प्रोडक्ट्स, टैबलेट, डेटा कार्ड और सहायक उपकरण उपलब्ध कराते हैं।

निवेशकों को इस शेयर पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़े:-

Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को कुछ जानकारी के आधार पर बनाया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World (FWW) किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *