हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देंगे जो 550 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल करेगी और इसमे निखिल कामथ भी 100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ 100 करोड़ रुपये का निवेश
आपकों बता दें कि मीडिया रिपोर्टों में शनिवार को कहा गया कि भारत का अग्रणी ओमनीचैनल ज्वेलरी रिटेलर ब्लूस्टोन 550 करोड़ रुपये ($65 मिलियन) की फंडिंग हासिल करने के लिए तैयार है, जिसमें ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ 100 करोड़ रुपये का योगदान देंगे।
दोस्तों रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लूस्टोन के फाउंडर और सीईओ गौरव सिंह कुशवाह ने विकास की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी 65 मिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड को हासिल करने के अंतिम चरण में थी, तब कंपनी की वैल्यू लगभग 3,600 करोड़ रुपये (440 मिलियन डॉलर) था।
इन दिग्गजो की है फंडिंग राउंड में भागीदारी
आपकों बता दें कि फंडिंग राउंड में ज़ोमैटो के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव दीपिंदर गोयल और सीईओ अमित जैन और फाइनेंशियल सर्विस फर्म आईआईएफएल की भागीदारी शामिल है।
ये भी कर रहे हैं 100 करोड़ रुपये का निवेश
दोस्तों इसके अलावा, रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि मणिपाल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पई और इन्फो एज वेंचर्स मौजूदा निवेशकों की एक्स्ट्रा भागीदारी के साथ, इस फंडिंग राउंड में लगभग 100 करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं।
दोस्तों टाटा ग्रुप के टाइटन द्वारा मिथुन सचेती द्वारा स्थापित कॉम्पिटेटिव ओमनीचैनल रिटेलर कैरेटलेन में हिस्सेदारी खरीदने के बाद ब्लूस्टोन ने नई फंडिंग जुटाई है, कंपनी की वैल्यू लगभग 2 बिलियन डॉलर है।
सुनील कांत मुंजाल के हीरो ग्रुप फैमिली ऑफिस से जुटाए 30 मिलियन डॉलर
दोस्तों रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लूस्टोन ने पहले सुनील कांत मुंजाल के हीरो ग्रुप फैमिली ऑफिस से 30 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिससे कंपनी की वैल्यू 378 मिलियन डॉलर आंका गया था।
आपको बता दें कि 2011 में स्थापित, ब्लूस्टोन वर्टिकल ई-कॉमर्स क्षेत्र में शुरुआती प्रवेशकर्ता था, लेकिन पिछले 18 महीनों में, इसने ऑफ़लाइन उपस्थिति स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करके अपने ऑपरेशन में बदलाव किया है।
इन्हें भी पढ़े:-
- बाप रे! ये स्टॉक तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है 3 सालो मे दिया 803% का बंपर रिटर्न और साथ मे देने जा रहा है डिविडेंड
- टॉप 10 कंपनियों में से 8 के एमकैप में 2.28 लाख करोड़ रुपये का नुकसान; आइए जानते हैं इन सबके नाम
- क्या गिल्ट म्यूचुअल फंड कम रिस्की हैं क्या ये दे सकते है मोटा रिटर्न क्या इनमें निवेश करने का यही है सही समय आइए जानते हैं
- इस कंपनी का IPO हुआ आज लॉन्च कंपनी जुटाने वाली है 2800 करोड़ रुपये एक्सपर्ट की क्या है इसपे राय आइए जाने डिटेल्स मे
- क्या होते हैं एक्टिव म्यूचुअल फंड और क्या हमे इसमे निवेश करना चाहिए आइए जानते हैं डिटेल्स मे
- ये बैंक क्वांटम कॉर्पहेल्थ में लगभग 10% शेरहोल्डिंग के लिए 5 करोड़ रुपये का करेगा निवेश, ये बैंक तो मचा रहा है तबाही
- सिर्फ़ 20 साल मे बनेंगे 10 करोड़ रुपये इस सिंपल तरीके से, आइए जानते है कौनसा है वो सबसे आसान तरीका
Ok bro