हेल्लो शेयर मार्केट लवर्स ! स्वागत है आपका हमारा एक और नए आर्टिकल में आज हम एक ऐसे कम्पनी के बारे में बताने जा रहे है जिसमे अमेरिकन कम्पनी ने 400 मिलियन डॉलर के निवेश करने का ऐलान किया है | दोस्तों के कम्पनी बारे में जानने से पहले से आपसे एक विनती है अगर आपने अभी तक हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो अभी जाकर हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन कर दीजिए जहाँ हम शेयर मार्केट से जुडी न्यूज़ को सबसे पहले पहुचाते है |
Whatsapp Group | Click Here |
दोस्तों आपको बता दे की चिप मेकर्स कम्पनी AMD भारत बहुत तेजी से ग्रो कर रही है हाल ही कम्पनी ने ऐलान किया है की वह भारत के 5 लाख स्क्वायर फूट एरिया में अपना एक नया प्रोजेक्ट लोंच करेगी जिससे यह कम्पनी भारत के 10 अलग अलग शहरो से इसकी पहुच होंगी |
किसने किया सेमीकंडक्टर का उद्गाटन
दोस्तों आपकी जानकरी के लिए बता दे की 2017 में कोविड महामारी में दुनिया के ज्यदातर कम्पनी को बड़ा जोर से झटका लगा था | इस महामारी के बाद दुनिया की बड़ी कंपनियां चीन के अलावा अन्य देशों में निवेश की योजनाओं को तेज कर दिया है। भारत ऐसे सुनहरे मौके को हाथ जाने नहीं देता । इसीलिए पीएम मोदी अपने हर एक विदेशी दौरे पर इंवेस्ट इंडिया प्रोग्राम प्रमोट करना नहीं भूलते। हाल ही में अमेरिका के दौर पर गए पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर को लेकर कई समझौते किए थे। 28 जुलाई 2023 को सेंमीकंडक्टर कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी कंपनी AMD ने ऐलान किया है कि वे भारत के बेंगलुरू में एक बड़ा डिजाइन सेंटर 2027 तक खोलने जा रहे हैं। बता दें, सेमीकंडक्टर कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है।
यूएस की इस चिप बनाने वाली कंपनी 28 जुलाई को गुजरात में हो रहे सेंमीकंडक्टर कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वे अगले 5 साल में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेंगे। कंपनी देश का सबसे बड़ा डिज़ाइन सेंटर बेंगलुरू में बनाएगी। इस सेंटर पर 3000 इंजीनियर्स को नौकरी पर रखा जाएगा। |
एआई चिप भी काम कर रही है कंपनी
नया 500,000 वर्ग फुट (55,555 वर्ग गज) कैंपस भारत में एएमडी के कार्यालय की संख्या 10 कर देगा. देश में कंपनी के पहले से ही 6,500 से अधिक कर्मचारी हैं. पर्सनल कंप्यूटर से लेकर डेटा सेंटर तक, एएमडी चिप्स का यूज कंपोनेंट की एक वाइड रेंज में किया जाता है. सांता क्लारा, कैलिफोर्निया बेस्ड फर्म एक एआई चिप पर भी काम कर रही है जो बाजार के एडवांस एनवीडिया कॉर्प को टक्कर देगी. अपने टॉप कंप्टीटर इंटेल के विपरीत, एएमडी अपने डिजाइन किए गए चिप्स का प्रोउक्शन ताइवान के टीएसएमसी जैसे थर्ड पार्टी के मेकर्स को आउटसोर्स करता है.
टीएसएमसी और दक्षिण कोरिया का सैमसंग ग्लोबल लेवल पर उन चुनिंदा चिप मेकर्स में से हैं, जिन्होंने अत्याधुनिक चिप निर्माण में महारत हासिल कर ली है, एक ऐसी तकनीक जिसे कई देश अब सप्लाई चेन झटकों से बचने के लिए चाह रहे हैं, जैसे कि महामारी के दौरान सामना करना पड़ा था.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Micron कम्पनी के सीईओ ने गुजरात में 825 मिलियन डॉलर खर्च करके सेंमीकंडक्टर टेस्टिंग एंड पैकेजिंग यूनिट लगाने का ऐलान किया था। |
मंत्री ने कही ये बात
आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम के अमेरिका दौरे के दौरान सेमीकंडक्टर को लेकर 3 बड़े समझौते हुए थे। पहले Micron टेक्नोलॉजीज का दूसरा अप्लाईड मैटेरियल को लेकर और तीसरा लैम रिसर्च को लेकर, इसके जरिए करीब 60,000 इंजीनियर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले |