हेल्लो शेयर मार्केट लवर्स ! स्वागत है आपका हमारा एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको बर्जर पेंट्स के तिमाही नतीजो के बारे में विस्तार से जानकरी देने वाले है | दोस्तों तिमाही नतीजो के बारे में जानने से पहले आप से एक विनती है अगर आपने अभी तक हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो अभी जाकर हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन कर दीजिए जहाँ हम शेयर मार्केट से जुडी न्यूज़ को सबसे पहले पहुचाते है |
Whatsapp Group | Click Here |
Berger Paints दे रहा है बोनस
दोस्तों आपको बता दे की बर्जर पेंट्स ने यह नतीजे बुधवार को जारी किये है साथ ही कम्पनी ने यह ऐलान किया है की वह अपने निवेशको को 5 शेयरों पर 1 बोनस शेयर भी देने वाली है |
दोस्तो आपको बता दे प्रस्तावित बोनस इश्यू , शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन, सिक्योरिटीज प्रीमियम खाते के पूंजीकरण द्वारा जारी किया जाएगा। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, “31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए ऑडिटेड वित्तीय विवरण के अनुसार सिक्योरिटीज प्रीमियम खाता 120.72 करोड़ रुपये है, जो बोनस इश्यू के लिए उपयोग करने के लिए पर्याप्त है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने जानकारी दी है कि उसका जून तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी बढ़ा है. और कम्पनी की आय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी भी दर्ज हुई है |
कब मिलेंगे बोनस शेयर्स
दोस्तो आपको बता दें कि बोनस शेयर 7 अक्टूबर, 2023 को या उससे पहले शेयरधारकों के संबंधित डीमैट खाते में जमा किए जाएंगे, जो कि आवश्यकता पड़ने पर बाकी औपचारिकताओं और अनुमोदनों को पूरा करने के अधीन होगा। इसमें कहा गया है, “उपरोक्त प्रस्ताव 10 अगस्त, 2023 से शुरू होने वाले पोस्टल बैलेट के माध्यम से लिए जाने वाले शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।”
क्या थे कम्पनी के तिमाही नतीजे
दोस्तों आपको बता दे की पिछले साल के तिमाही नतीजे के मुकाबले इस साल के तिमाही नतीजे काफी अच्छा है इस साल कम्पनी का मुनाफा 39.92 फीसदी बढ़ा है. और वही दूसरी तरफ कम्पनी की आय में 9.78 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है
एबिटडा के मामले में बात करे तो पिछले साल के मुकाबले इस साल 37.53 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है और इसके एबिटडा मार्जिन में भी काफी सुधार देखने को मिला है
कम्पनी के आंकड़ो पर नजर डाले तो पिछले साल के मुकाबले 253 करोड़ रुपये से बढ़कर 354 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है और वही इसकी आय 2760 करोड़ रुपये से बढ़कर 3030 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
बता दे की कम्पनी के एबिटडा में भी तेज उछाल देखने को मिला है और ये 405 करोड़ रुपये से बढ़कर 557 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एबिटडा मार्जिन 14.7% से बढ़कर 18.4% पर रहा है.
स्टॉक का प्रदर्शन कैसा रहा
दोस्तों आपको बता दे की आज के इस सत्र की शुरुआत में स्टॉक में हमे बढ़ोतरी देखने को मिली है . हालांकि कारोबार के साथ ही स्टॉक पिछले बंद स्तर 710.5 के मुकाबले 686.7 के स्तर तक गिर गया. नतीजों के एलान के साथ स्टॉक में रिकवरी देखने को मिली और स्टॉक कुछ नुकसान रिकवर कर 698.75 के स्तर पर बंद हुआ है जो कि पिछले बंद स्तर से 1.65 फीसदी नीचे है।
इन्हें भी पढ़े:-
- मारुति का स्टॉक भागा मारुति कार से भी तेज़ इस मल्टीबैगर स्टॉक ने सिर्फ 6 महीने में डबल किया पैसा
- Q1 रिजल्ट के बाद इस स्टॉक ने मारी बंदर से भी तेज छलांग एक ही दिन मे आयी 8% की बढ़ोतरी
- अदानी पोर्ट्स के Q1 नतीजे रहे छप्परफाड़, क्या आपको था इसी का इंतजार?
- टीवीएस सप्लाई चेन का आईपीओ इस हफ्ते आएगा, जाने जीएमपी, कीमत और अन्य विवरण
- इस शेयर को चंद्रयान 4 बनने से कोई नहीं रोक सकता, पेटीएम के CEO ने बढ़ाई बड़ी हिस्सेदारी
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले | |