हैलो शेयर मार्केट लवर्स फिर से स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक स्मॉलकैप कम्पनी के बारे में बताने जा रहे है जिसने 10 साल में अपने निवेशको को तगड़ा रिटर्न दिया है पिछले एक दशक में इस स्टॉक में 6,600% की धाकड़ तेजी देखने को मिली है !
क्या है स्टॉक का नाम ?
दोस्तों आज हम जिस स्टॉक की बात कर रहे है वह Bharat Rasayan कम्पनी का स्टॉक है ये एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो कि फैटी एसिड एनहाइड्राइड्स, ग्रिगनार्ड रीएजेंट्स, फार्मा इंटरमीडियरीज, ईस्टर्स और सॉल्वेंट्स जैसे केमिकल बनाती है |
कितना मिलता रिटर्न
आपकी जानकरी के लिए बता दे की अगर आपने आज से 10 साल पहले इसमें 10,000 रुपए भी निवेश किया होता और अब तक निवेशित रहता तो उन्हें 7 लाख रुपए का मुनाफा होता. पिछले 3 साल के दौरान इस स्टॉक में 53% की तेजी देखने को मिली है. जबकि, पिछले 5 साल में ये तेजी 103% की है.
पर्सनल केयर मार्केट के लिए भी अहम
बता दे की ये कंपनी कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल होने वाली केमिकल्स भी बनाती है. ये केमिकल स्किनकेयर, हेयरकेयर और एंटीबैक्टेरियल वाले पर्सनल केयर प्रिजर्वेटिव्स होते हैं.
कंपनी में रिटेल निवेशकों का कितना हिस्सा है ?
आपकी जजानकारी के लिए बता दे की एक्सचेंजेज इस कम्पनी की शेयर होल्डिंग पैटर्न देखे तो 74.79% हिस्सा प्रोमोटर्स के पास है और बचा हुआ 25.21 हिस्सा पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास है
बता दे की इस कम्पनी पब्लिक शेयरहोल्डर्स में म्यूच्यूअल फण्ड के पास कुछ भी नहीं है और जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के पास कम्पनी का 12.20 हिस्सा मौजूद है
कंपनी ने फिलहाल जून तिमाही के नतीजे नहीं जारी किए हैं. मार्च तिमाही तक कंपनी की आय 305.8 करोड़ रुपए रही. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 32.6 करोड़ रुपए रहा.
9 साल में कितना रहा डिविडेंड ?
तारीख | डिविडेंड |
18 सितंबर 2014 | ₹1.5/शेयर |
16 सितंबर 2015 | ₹1.2/शेयर |
20 सितंबर 2016 | ₹1.2/शेयर |
19 सितंबर 2017 | ₹1.5/शेयर |
19 सितंबर 2018 | ₹1.5/शेयर |
17 सितंबर 2019 | ₹1.5/शेयर |
16 सितंबर 2020 | ₹1.5/शेयर |
7 सितंबर 2021 | ₹1.5/शेयर |
5 सितंबर 2022 | ₹1.5/शेयर |
शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 को ये स्टॉक 8,938.45 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. इस स्टॉक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 12,897.50 रुपए प्रति शेयर है. जबकि, 52-हफ्ते का निचला स्तर 8,299 रुपए प्रति शेयर है. कंपनी ने 4 मार्च 2021 को शेयर बायबैक भी किया था. |
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले |