झुनझुनवाला की फर्म का है इसमें निवेश ये कम्पनी देगी ४ अगस्त को कमाई का तगड़ा मौका

हैलो शेयर मार्केट लवर्स फिर से स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसी कम्पनी के बारे में बताने जा रहे है जो आपको 4 अगस्त को कमाई का तगड़ा मौका देने वाली है और आपको बता दे की इस कम्पनी में राकेश झुनझुनवाला की फर्म का निवेश है

आखिर कोनसी है कम्पनी

दोस्तों आपको बता दे की बायोटेक्नोलॉजी फर्म कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) 4 अगस्त को अपना आईपीओ लांच करने वाली है और यह आईपीओ 8 अगस्त को बंद हो जाएगा |

दोस्तों आपकी जानकरी के लिए बता दे की SBFC Finance के बाद अगले हफ्ते खुलने वाला यह दूसरा IPO होगा |

बता दे की अहमदाबाद स्थित फार्मा कंपनी प्राइवेट इक्विटी फर्म क्वाड्रिया कैपिटल और दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की फर्म रेयर एंटरप्राइजेज द्वारा समर्थित है.

Concord Biotech ipo GMP

ऑफर फॉर सेल (Concord Biotech IPO)

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का पिछले साल निधन हो गया था. उनके पास असेट मैनेजमेंट फर्म रेयर एंटरप्राइजेज के माध्यम से 24.09 फीसदी शेयरहोल्डिंग है. राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला ने 2004 में कॉनकॉर्ड बायोटेक में निवेश किया था. इस पब्लिक इश्यू में Quadria Capital की ओर से संचालित प्राइवेट फंड, हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड द्वारा 2.09 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इसके साथ ही हेलिक्स कंपनी से बाहर हो जाएंगी. एंकर बुक को यह एक दिन पहले यानी 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व?

कंपनी के कर्मचारियों के लिए 10,000 इक्विटी शेयर रिजर्व हैं. इश्यू का आधा हिस्सा योग्य इंस्टिट्यूश्नल खरीदारों के लिए आरक्षित है जिसमें एंकर बुक भी शामिल है. 15 फीसदी हिस्सा उच्च नेटवर्थ वाली लोगों (नॉन-इंस्टिट्यूश्नल निवेशकों) के लिए और बाकी 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है.

शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग

इश्यू बंद करने के बाद, कंपनी 11 अगस्त तक आईपीओ शेयरों के अलॉटमेंट (Shares Allotment) के आधार को अंतिम रूप देगी. 17 अगस्त तक इक्विटी शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे. असफल निवेशकों को 14 अगस्त तक उनके बैंक अकाउंट में रिफंड मिल जाएगा. कंपनी के शेयर 18 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट (Share Listing) हो जाएंगे. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और जेफरीज इंडिया आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया ऑफर के रजिस्ट्रार हैं.

FY2023 में अच्छी कमाई

कॉनकॉर्ड ने कारोबारी साल 2023 के अंत में अच्छी कमाई दर्ज की थी. कंपनी का प्रॉफिट 37.2 फीसदी बढ़कर 240 करोड़ रुपए हो गया और रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी बढ़कर 853.2 करोड़ रुपए हो गया. इसी अवधि के दौरान EBITDA (ब्याज, कर, depreciation और amortisation से पहले की कमाई) 27.3 फीसदी बढ़कर 343.3 करोड़ रुपए हो गई.

Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले |

[irp posts=”4726″]

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *