भारत के सबसे बड़े FII ने जून तिमाही में इन 5 शेयरों में खरीदी हिस्सेदारी, स्टॉक बनने वाले है रॉकेट जल्दी से जानिए इनके नाम

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे मे बतायेंगे जिनमे FII ने भर भर के इनवेस्ट किया तो चलिए जानते है उन Shares का नाम।

दोस्तों नवीनतम कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, सिंगापुर सरकार के पास सार्वजनिक रूप से 162,009 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ 48 स्टॉक हैं। बीती तिमाही में, भारत के सबसे बड़े विदेशी निवेशक ने कोटक महिंद्रा बैंक और अपोलो टायर्स सहित पांच शेयरों में शेयर खरीदे, जबकि पोर्टफोलियो मूल्य पहली तिमाही में 4% बढ़ गया। इसने मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, एमएंडएम और आयशर मोटर्स समेत अन्य में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई।

दोस्तों आपकों बता दें कि यहां उन शेयरों पर एक नजर है जिन्हें सिंगापुर सरकार ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है।

FII investment news

अपोलो टायर्स

-होल्डिंग वैल्यू: 323 करोड़ रुपये

– क्वांटिटी हेल्ड: 8,466,631 शेयर

-जून तिमाही के अंत में होल्डिंग हिस्सेदारी: 1.3%

कोटक महिंद्रा बैंक

-होल्डिंग वैल्यू: 4,551 करोड़ रुपये

-क्वांटिटी हेल्ड: 25,403,003 शेयर

-जून तिमाही के अंत में होल्डिंग हिस्सेदारी: 1.3%

श्रीराम फाइनेंस

-होल्डिंग वैल्यू: 2,401 करोड़ रुपये

-क्वांटिटी हेल्ड: 12,281,234 शेयर

-जून तिमाही के अंत में होल्डिंग हिस्सेदारी: 3.3%

वरुण बेवरेजेस

-होल्डिंग वैल्यू: 1,295 करोड़ रुपये

-क्वांटिटी हेल्ड: 14,219,001 शेयर

-जून तिमाही के अंत में होल्डिंग हिस्सेदारी: 1.1%

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स

-होल्डिंग वैल्यू: 1,421 करोड़ रुपये

-क्वांटिटी हेल्ड: 3,460,817 शेयर

-जून तिमाही के अंत में होल्डिंग हिस्सेदारी: 1.0%

इन्हें भी पढ़े:-

Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को कुछ जानकारी के आधार पर बनाया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World (FWW) किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *