बाप रे बाप! इन 33 शेयरों ने 20 सालो में 100 गुना से ज्यादा दिया रिटर्न, अब चूक ना जाए ये मौका आइए जानते है इनके नाम

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपके लिए लेके आए है 33 से ज्यादा ऐसे स्टॉक्स जिन्होंने पिछले 20 सालो मे 100% से भी ज्यादा का प्रॉफिट दिया है तो आइए जानते हैं उनके नाम।

100x return stocks

दोस्तों पिछले कुछ वर्षों में, कुछ क्वालिटी निवेशकों ने दोनों हाथों से पैसा कमाया है क्योंकि शेयर की कीमतों ने अच्छे और बुरे मार्केट साइकिल से गुजरते हुए 100 गुना से अधिक रिटर्न दिया है।

ICICI Securities की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 20 वर्षों में 33 शेयरों ने दिया 100 प्रतिशत रिटर्न

आपकों बता दें कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 20 वर्षों में 33 शेयरों ने 100 प्रतिशत रिटर्न दिया है, और ये ट्रेडिशनल मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित हैं: कमोडिटी (रसायन, सीमेंट, आदि), बिल्डिंग मैटेरियल्स, होम अप्लायंस, कैपिटल गुड्स, इंजीनियरिंग , डिस्क्रीशनरी कंजप्शन, स्टेपल और फार्मा क्षेत्र। दोस्तों रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इन शेयरों ने पिछले 20 वर्षों में न्यूनतम 25 प्रतिशत कंपाउंडिंग दी है और इन्हें ‘थ्रू-द-साइकिल’ (टीटीसी) कंपाउंडर्स 100-बैगर्स कहा जा सकता है।

आपकों बता दें कि 100-बैगर एक ऐसा स्टॉक है जो आपको आपके शुरुआती निवेश पर 100 गुना रिटर्न देता है। पीआई इंडस्ट्रीज, केपीआई इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें पिछले 20 वर्षों में उनकी वृद्धि को देखते हुए 100-बैगर स्टॉक के अंतर्गत वर्गीकृत किया जा सकता है।

मार्केट साइकिल में बदलावों से स्टॉक कैसे बचे?

दोस्तों रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियों के शेयरों में एक केंद्रित बिजनेस मॉडल था, जिसका अर्थ है कि किसी भी स्टॉक में डायवर्सिफाइड बिजनेस अप्रोच नहीं था, जबकि मैन बिजनेस पर सबसे ज्यादा फोकस था। यह कारक मैनेजमेंट की क्वालिटी और बिजनेस स्ट्रेटजी पर उनके द्वारा दिए जाने वाले गहन ध्यान के बारे में भी बहुत कुछ बताता है।

आपकों बता दें कि दूसरे, कंपनियों ने वैल्यू क्रिएशन पर सबसे अधिक ध्यान दिया। रिपोर्ट में कहा गया है, “आय में वृद्धि और इक्विटी पर रिटर्न इक्विटी की लागत से अधिक था। यह फिर से मैनेजमेंट की क्वालिटी का गुण है और प्रूडेंट कैपिटल एलोकेशन डिसीजन को इंगित करता है, जबकि इकोनामिक साइकिल की प्रतिकूल परिस्थितियों ने आय में वृद्धि को प्रेरित किया है।”

अंततः, इन बिज़नेसेस ने उपभोग से अधिक कैश जनरेट किया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा, ‘कम्युलेटिव ‘ऑपरेटिंग कैश फ्लो’ (ओसीएफ) पिछले दो दशकों में अधिकांश शेयरों (एकमुश्त अधिग्रहण को छोड़कर) के लिए कम्युलेटिव कैपेक्स से अधिक है और बिजनेस की क्वालिटी के बारे में बताता है।”

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज द्वारा दिए गए 100-बैगर शेयरों की एक सूची यहां दी गई है:

Stocks Returns in 20 years (No of times)
P I Industries6485
KEI Industries3315
Bajaj Finance1336
Titan Company859
Relaxo Footwear584
Havells India568
Deepak Nitrite501
Balkrishna Inds435
Navin Fluorine433
Hatsun Agro366
UPL324
Kajaria Ceramics321
Shree Cement291
Supreme Inds.233
Ajanta Pharma220
Eicher Motors214
Berger Paints214
Phoenix Mills207
Pidilite Inds.167
Atul163
United Breweries159
Linde India153
Honeywell Auto149
Coromandel Inter148
Cholaman Investment146
Kotak Bank133
Shriram Finance127
Carborundum. I120
Marico119
Emami116
United Spirits114
Trent107
Asian Paints105

इन्हें भी पढ़े:-

Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को कुछ जानकारी के आधार पर बनाया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो या अपनी इन्वेस्टमेंट को सेल करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World (FWW) किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *