हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे कंस्ट्रक्शन स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने 3 वर्षों में 803% का भारी रिटर्न दिया है और वह डिविडेंड भी देने जा रहा है तो आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
दोस्तों कम्पनी का नाम है मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड तो आइए जानते है इसका बारे में इसलिए आर्टिकल को अन्त तक पढियेगा ।
मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन स्टॉक आउटलुक, वर्षों में रिटर्न
दोस्तों मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन शेयर का अंतिम ट्रेडिंग प्राइस 152.00 रुपये प्रति शेयर है। इसका 52-सप्ताह का हाईएस्ट प्राइस क्रमशः 158.00 रुपये प्रति शेयर और 52-सप्ताह का लो प्राइस 66.25 रुपये प्रति शेयर है। दोस्तों कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 5,643.01 करोड़ रुपये है। मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन स्टॉक में 101% YTD की वृद्धि हुई, पिछले 2 वर्षों में 130% की वृद्धि हुई, और पिछले 5 वर्षों में 438% रिटर्न की दिया है।
मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन डिविडेंड, फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर करेगा विचार
दोस्तों आपकों बता दें कि कंपनी ने आज जारी अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा, “आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की एक बैठक सोमवार, 05 नवंबर, 2023 को आयोजित होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ: (i) 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए कंपनी के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर विचार करना और उन्हें मंजूरी देना; (ii) वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड के भुगतान पर विचार करना और उसे मंजूरी देना शामिल है।”
मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन का फाइनेंशियल
दोस्तों आपकों बता दें कि 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 362.62 करोड़ रुपये की अपनी शुद्ध सेल्स की घोषणा की, जो जून 2022 में 97.53 करोड़ रुपये की तुलना में 271.79% अधिक है। इसने जून 2023 में 63.32 करोड़ रुपये के अपने तिमाही शुद्ध लाभ की घोषणा की, जो जून 2022 में 34.74 करोड़ रुपये की तुलना में 82.25% अधिक है। कंपनी ने जून 2023 में अपना एबिट्डा 87.32 करोड़ रुपये घोषित किया, जो जून 2022 के 47.00 करोड़ रुपये की तुलना में 85.79% अधिक है।
इन्हें भी पढ़े:-
- टॉप 10 कंपनियों में से 8 के एमकैप में 2.28 लाख करोड़ रुपये का नुकसान; आइए जानते हैं इन सबके नाम
- क्या गिल्ट म्यूचुअल फंड कम रिस्की हैं क्या ये दे सकते है मोटा रिटर्न क्या इनमें निवेश करने का यही है सही समय आइए जानते हैं
- इस कंपनी का IPO हुआ आज लॉन्च कंपनी जुटाने वाली है 2800 करोड़ रुपये एक्सपर्ट की क्या है इसपे राय आइए जाने डिटेल्स मे
- क्या होते हैं एक्टिव म्यूचुअल फंड और क्या हमे इसमे निवेश करना चाहिए आइए जानते हैं डिटेल्स मे
- ये बैंक क्वांटम कॉर्पहेल्थ में लगभग 10% शेरहोल्डिंग के लिए 5 करोड़ रुपये का करेगा निवेश, ये बैंक तो मचा रहा है तबाही
- सिर्फ़ 20 साल मे बनेंगे 10 करोड़ रुपये इस सिंपल तरीके से, आइए जानते है कौनसा है वो सबसे आसान तरीका
- ब्रोकरेज ने कहा टूट पड़ों टाटा के इन 2 स्टॉक्स पर अगले हफ्ते तक 16% का आएगा उछाल, जानिए डीटेल्स
- लूटो! ₹5 का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी; 2 सालो मे 230% का दिया है रिटर्न आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को कुछ जानकारी के आधार पर बनाया है ये एक्सपर्ट की राय है हमारी नहीं! हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World (FWW) किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।