हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने 3.5 साल में 700% का प्रॉफिट दिया है तो आइए जानते हैं उसके बारे में पूरी डिटेल्स।
आशीष कचोलिया का पोर्टफोलियो
दोस्तों Q2 नतीजों के साथ ही 2023 अगले सप्ताह शुरू होने जा रहा है। रिटेल इन्वेस्टर्स और दलाल स्ट्रीट ऑब्जर्वर प्रमुख निवेशकों के पोर्टफोलियो को स्कैन करने में व्यस्त होंगे क्योंकि इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलेगी कि पिछली तिमाही में स्मार्ट मनी किस दिशा में प्रवाहित हुई है। इससे उन्हें यह जानने में भी मदद मिलेगी कि बाजार के दिग्गज किन शेयरों को लेकर एक्साइटेड हैं और किस शेयर पर प्रॉफिट बुकिंग की जरूरत है। इसलिए, मौजूदा स्टॉक मार्केट सिनेरियो में स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करने की आदत रखने वाले एक प्रमुख निवेशक को स्कैन करना रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए एक वर्थ एक्सरसाइज होगी।
आपकों बता दें कि ऐसे रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए जो प्रमुख निवेशकों के पोर्टफोलियो को फॉलो करते हैं, हमारे पास शेयर बाजार से जुड़ी एक खबर है। एक मल्टीबैगर आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो का स्टॉक मौजूद है, जो स्मॉल-कैप कैटिगरी से संबंधित है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने कोविड के बाद के रिबाउंड में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस साढ़े तीन साल में यह स्टॉक लगभग ₹ 498 से बढ़कर ₹ 3,850 के लेवल पर पहुंच गया है, जिससे इसके लॉन्ग टर्म को लगभग 700 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। अप्रैल से जून 2023 के लिए इस स्मॉल-कैप कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, आशीष कचोलिया के पास इस कंपनी में 1.79 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
दोस्तों हम जिस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम भारत बिजली है। यह मल्टीबैगर शेयर उन शेयरों में से एक है, जिसने कोविड के बाद के रिबाउंड में निचले लेवल के फीसर्स को शानदार रिटर्न दिया है।
Bharat Bijlee Share Price History
दोस्तों पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक बेस बिल्डिंग मोड में बना हुआ है। लेकिन, पिछले छह महीनों में, यह आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो स्टॉक लगभग ₹ 2,680 से बढ़कर ₹ 3,850 के लेवल पर पहुंच गया है, जो कि इस समय में 45 प्रतिशत की वृद्धि है। साल-दर-तारीख (YTD) समय में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹ 2,400 से बढ़कर ₹ 3,850 प्रति लेवल हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 60 प्रतिशत रिटर्न मिला है। पिछले एक साल में, इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को 97 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देकर शेयरधारकों का पैसा लगभग दोगुना कर दिया है।
आपकों बता दें कि इसी तरह, पिछले दो वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹ 1,335 से बढ़कर ₹ 3,850 प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है, जिससे इस समय में 200 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। इसी तरह, पिछले तीन वर्षों में, यह आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो स्टॉक लगभग ₹ 685 से बढ़कर ₹ 3,850 प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग ₹ 450 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
भारत बिजली में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी
दोस्तों Q1FY24 के लिए भारत बिजली लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमुख निवेशक के पास कंपनी के 1,01,350 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.79 प्रतिशत है। दिलचस्प बात यह है कि आशीष कचोलिया पिछली पांच तिमाही में इस मल्टीबैगर स्टॉक में स्थिर बने हुए हैं। उन्होंने आखिरी बार इस कंपनी में अप्रैल से जून 2022 तिमाही के दौरान अपनी हिस्सेदारी लगभग 1.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.79 प्रतिशत कर ली थी।
इन्हें भी पढ़े:-
- ग़ज़ब! इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने के लिए रिकॉर्ड डेट की फिक्स, जानो रिकार्ड डेट और पूरी डिटेल्स
- तबाही स्टॉक! इस स्टॉक ने एक ही साल में पैसा किया डबल और डिविडेंड की डेट की अनाउंस, जानो डिविडेंड डेट और स्टॉक का नाम
- म्युचुअल फंड में करना चाहते हो निवेश तो जानिए इन स्टेप्स को
- शेयर बाजार vs म्यूचुअल फंड मे से किसमें है तगड़ा रिटर्न; क्या मंकी इन्वेस्टमेंट एक्सपेरिमेंट करना है बुद्धिमानी, आइए जानते हैं डिटेल मे
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को कुछ जानकारी के आधार पर बनाया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो या अपनी इन्वेस्टमेंट को सेल करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World (FWW) किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।