हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपके लिए एक ऐसी तगड़ी खबर लेके आये है जो आपके होश उड़ा सकती है तो आइए जानते हैं क्या है वो ख़बर।
दोस्तों ट्विटर (अब एक्स) पर एक बुजुर्ग व्यक्ति के एक वायरल वीडियो में क्षेत्रीय वेशभूषा पहने हुए एक हम्बल व्यक्ति को उजागर किया गया है, जिसने एक लोकप्रिय सोशल मीडिया पोस्ट में कैमरे के पीछे किसी से अपनी मातृभाषा में बात की थी।
उन्होंने इस एक्सचेंज के दौरान अपने ओनरशिप वाले शेयरों के नाम और मिलान निवेश राशि का खुलासा किया।
दोस्तों पोस्ट के अनुसार, एलएंडटी के शेयरों में 80 करोड़ रुपये, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 21 करोड़ रुपये और कर्नाटक बैंक के शेयरों में 1 करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा राशि कथित तौर पर बुजुर्ग व्यक्ति के पास है। बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि उन्हें अपनी संपत्ति से प्रति वर्ष लगभग 6 लाख रुपये का डिविडेंड आय प्राप्त होती है।
आपकों बता दें कि ट्वीट में कहा गया है, “जैसा कि वे कहते हैं, निवेश में, आपको एक बार भाग्यशाली होना होगा। उनके पास L&T के ₹80 करोड़ मूल्य के शेयर, ₹21 करोड़ मूल्य के अल्ट्राटेक सीमेंट शेयर और ₹1 करोड़ मूल्य के कर्नाटक बैंक के शेयर हैं। अभी भी साधारण जीवन जी रहे हैं।”
As they say, in Investing you have to be lucky once
— Rajiv Mehta (@rajivmehta19) September 26, 2023
He is holding shares worth
₹80 crores L&T
₹21 crores worth of Ultrtech cement shares
₹1 crore worth of Karnataka bank shares.
Still leading a simple life#Investing
@connectgurmeet pic.twitter.com/AxP6OsM4Hq
दोस्तों आपकों बता दें कि हालांकि, अन्य लोगों ने डेटा की एक्यूरेसी पर सवाल उठाया। कैपिटलमाइंड के फाउंडर और सीईओ दीपक शेनॉय नाम के एक एक्स यूजर ने वीडियो के नीचे टिप्पणी की, “भाई 27,000 एल एंड टी शेयर = 8 करोड़ नहीं? इसी तरह अल्ट्राटेक के 3.2 करोड़ 10 लाख केटीके बैंक के पास अभी भी ठीक-ठाक रकम है। उसे और अधिक भी हो सकते हैं। लेकिन कृपया उनके चेहरे को धुंधला करने पर विचार करें, इस तरह का प्रचार आमतौर पर एक साधारण जीवन जीने वाले बूढ़े लोगों के लिए अच्छा नहीं होता है।
इन्हें भी पढ़े:-
- बाप रे बाप! इन 33 शेयरों ने 20 सालो में 100 गुना से ज्यादा दिया रिटर्न, अब चूक ना जाए ये मौका आइए जानते है इनके नाम
- कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म लॉन्च पर SEBI की रोक के बाद इस कंपनी के शेयर धड़ाम से गिरे, जानिए पूरा मामला
- अबू धाबी की IHC अडानी की इन 2 कंपनियों में अपना निवेश कर रही है सेल, कौनसी है वे कम्पनी आइए देखें बिग ब्रेकिंग न्यूज
- मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया भारत का पहला Nifty 500 ETF क्या आपको निवेश करना चाहिए जानो डिटेल्स मे
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को कुछ जानकारी के आधार पर बनाया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो या अपनी इन्वेस्टमेंट को सेल करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World (FWW) किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।