हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे बैंक के बारे में बतायेंगे जो क्वांटम कॉर्पहेल्थ में 5 करोड़ रुपये का निवेश करेगा तो आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।
ICICI Bank क्वांटम कॉर्पहेल्थ में 5 करोड़ रुपये का करेगा निवेश
दोस्तों आपकों बता दें कि 21 सितंबर को एक्सचेंजों को भेजे गए बैंक के एक कम्युनिकेशन के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक इक्विटी शेयरों और कंपलसरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों के माध्यम से 9.99 प्रतिशत शेयरधारिता के लिए क्वांटम कॉर्पहेल्थ में 5 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
आपकों बता दें कि बैंक के अनुसार, अधिग्रहण पूरा करने का यह इंडिकेटिव टाइम पीरियड अक्टूबर 2023 के अंत तक है।
9.99% हिस्सेदारी हासिल करेगा ICCI Bank
दोस्तों एक नियामक फाइलिंग में लैंडर ने कहा, “निवेश के बाद, आईसीआईसीआई बैंक 100 इक्विटी शेयरों और 3,33,200 सीसीपीएस (कंपलसरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर) की सदस्यता के माध्यम से क्वांटम कॉर्पहेल्थ प्राइवेट लिमिटेड में 9.99% शेयरधारिता हासिल करेगा।”
आपकों बता दें कि इस बीच, बैंकिंग इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण विकास में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में संदीप बख्शी की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह पुनर्नियुक्ति 4 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होने वाली है, और 3 अक्टूबर, 2026 तक लागू रहेगी, बैंक ने 11 सितंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से सूचित किया।
दोस्तों आरबीआई की ओर से हरी झंडी वार्षिक के दौरान शेयरधारकों द्वारा पॉजिटिव वोट के बाद दी गई है। 30 अगस्त, 2023 को आम बैठक बुलाई गई। बैठक में, शेयरधारकों ने सामूहिक रूप से निर्धारित अवधि के लिए आईसीआईसीआई बैंक के टॉप पर बख्शी की वापसी का समर्थन किया।
इन्हें भी पढ़े:-
- ब्रोकरेज ने कहा टूट पड़ों टाटा के इन 2 स्टॉक्स पर अगले हफ्ते तक 16% का आएगा उछाल, जानिए डीटेल्स
- लूटो! ₹5 का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी; 2 सालो मे 230% का दिया है रिटर्न आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
- ₹25 से कम के माइक्रो-कैप मल्टीबैगर पेनी स्टॉक मे बैक-टू-बैक अपर सर्किट; 3 सालों में दिया 180% का रिटर्न
- 5 कंपनिया जिनके नए CEO की नियुक्ति के बाद इनके स्टॉक ने दिया 229% तक का मल्टीबैगर रिटर्न, आइए जानते हैं डीटेल्स
- 7 पेनी स्टॉक जो 2023 में पिछले 6 महीनों में मल्टीबैगर्स बने और निवेशकों ने कमाया ट्रक भर-भर के पैसा आइए जानते हैं डिटेल्स
- 2023 में टॉप परफॉर्म करने वाली म्यूचुअल फंड SIP लोगों ने भर-भर के कमाया तगड़ा पैसा, जानिए पूरी डिटेल्स
- अब हम होंगे मालामाल! ये स्टॉक देने जा रहा है ₹110 का डिविडेंड, जानिए रिकॉर्ड डेट और डिटेल्स
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को कुछ जानकारी के आधार पर बनाया है ये एक्सपर्ट की राय है हमारी नहीं! हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World (FWW) किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।