हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे IPO के बारे में बतायेंगे जो आज लॉन्च हो गया है और ये IPO 2800 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है और इसने एंकर निवेशकों से पैसे पहले ही जुटा लिए है तो आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।
आज ओपन होगा JSW Infrastructure का आईपीओ
दोस्तों पोर्ट-संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म JSW Infrastructure की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश सोमवार, 25 सितंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुल रही है। 113-119 रुपये प्रति शेयर की कीमत वाला तीन दिवसीय आईपीओ इश्यू 27 सितंबर को बंद हो जाएगा।
कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 2800 करोड़ रुपये
दोस्तो JSW Infrastructure IPO में 2,800 करोड़ रुपये जुटाने के टार्गेट के साथ 23.53 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए हैं, और 65 एंकर निवेशकों को 119 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 10.58 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं।
आपकों बता दें कि इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण भुगतान, फाइनेंस कैपिटल एक्सपेंडिचर रिक्वायरमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
ग्रोथ प्रोफाइल
दोस्तों आपकों बता दें कि वेंचुरा सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा कि जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 2011 से वित्त वर्ष 23 तक 53% पर स्थिर रहा है, जबकि पीएटी मार्जिन 17% से बढ़कर 22% हो गया है और 3एम वित्त वर्ष 2014 के लिए 35% तक पहुंच गया है।
दोस्तों ग्राहक रेटिंग की सिफारिश करते हुए ब्रोकरेज ने कहा, “JSWIL स्ट्रैटेजिकलि अपने बंदरगाहों को JSW Group की संपत्तियों और इंडस्ट्रियल क्लस्टर के करीब रखता है। JSWIL का उल्लेखनीय परफॉर्मेंस इसकी प्रभावशाली ग्रोथ रेट से स्पष्ट है। कंपनी के बंदरगाह और टर्मिनल रियायतें मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी प्रदान करती हैं।”
रेवेन्यू, एबिटा और पीएटी परफॉर्मेंस मे हुई बढ़ोतरी
दोस्तों आईपीओ के लिए.स्टॉकबॉक्स ने एक नोट में कहा, “कंपनी के पास निरंतर रेवेन्यू, एबिटा और पीएटी परफॉर्मेंस का ट्रैक रिकॉर्ड है, जो वित्त वर्ष 2021-23 की अवधि के दौरान क्रमशः 41.2%, 42.1% और 62.3% की सीएजीआर से बढ़ी।”
दोस्तों कैपिटल इंटेंसिव बिजनेस होने के कारण बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है, स्टॉकबॉक्स का मानना है कि जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर कार्गो हैंडलिंग क्षमता और वॉल्यूम के मामले में भारत में बंदरगाह उद्योग में अपनी प्रमुख स्थिति बनाए रखने के लिए अच्छी स्थिति में है।
इसमें कहा गया है, “ऊपरी प्राइस बैंड पर, इश्यू का मूल्य वित्त वर्ष 2023 की कमाई के आधार पर 29.7 गुना के पी/ई पर है, जो हमें लगता है कि काफी वैल्युएबल है। इसलिए, हम इश्यू के लिए सब्सक्राइब रेटिंग की सलाह देते हैं।”
क्या काम करती है कंपनी
दोस्तों समूह JSW ग्रुप का हिस्सा, JSW Infrastructure अपने ग्राहकों को कार्गो हैंडलिंग, स्टोरेज सॉल्यूशन, लॉजिस्टिक सर्विस और अन्य वैल्यू एडेड सर्विस सहित समुद्री-संबंधित सेवाएं प्रदान करता है।
दोस्तों 30 जून तक, कंपनी के पास नौ बंदरगाह रियायतों का एक पोर्टफोलियो है, जिसमें दो ग्रीनफील्ड बंदरगाह और सात टर्मिनल शामिल हैं, जिनकी संयुक्त कार्गो हैंडलिंग क्षमता 158.43 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है। इसके अतिरिक्त, यह ऑपरेशन और रखरखाव समझौतों के माध्यम से 41 एमटीपीए की क्षमता के साथ संयुक्त अरब अमीरात में दो बंदरगाह टर्मिनलों का मैनेजमेंट करता है।
इन्हें भी पढ़े:-
- क्या होते हैं एक्टिव म्यूचुअल फंड और क्या हमे इसमे निवेश करना चाहिए आइए जानते हैं डिटेल्स मे
- ये बैंक क्वांटम कॉर्पहेल्थ में लगभग 10% शेरहोल्डिंग के लिए 5 करोड़ रुपये का करेगा निवेश, ये बैंक तो मचा रहा है तबाही
- सिर्फ़ 20 साल मे बनेंगे 10 करोड़ रुपये इस सिंपल तरीके से, आइए जानते है कौनसा है वो सबसे आसान तरीका
- ब्रोकरेज ने कहा टूट पड़ों टाटा के इन 2 स्टॉक्स पर अगले हफ्ते तक 16% का आएगा उछाल, जानिए डीटेल्स
- लूटो! ₹5 का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी; 2 सालो मे 230% का दिया है रिटर्न आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
- ₹25 से कम के माइक्रो-कैप मल्टीबैगर पेनी स्टॉक मे बैक-टू-बैक अपर सर्किट; 3 सालों में दिया 180% का रिटर्न
- 5 कंपनिया जिनके नए CEO की नियुक्ति के बाद इनके स्टॉक ने दिया 229% तक का मल्टीबैगर रिटर्न, आइए जानते हैं डीटेल्स
- 7 पेनी स्टॉक जो 2023 में पिछले 6 महीनों में मल्टीबैगर्स बने और निवेशकों ने कमाया ट्रक भर-भर के पैसा आइए जानते हैं डिटेल्स
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को कुछ जानकारी के आधार पर बनाया है ये एक्सपर्ट की राय है हमारी नहीं! हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World (FWW) किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
TAGS: #JSW Infrastructure News #JSW Steel News #JSW Group News #JSW Group News |