अब हम होंगे मालामाल! ये स्टॉक देने जा रहा है ₹110 का डिविडेंड, जानिए रिकॉर्ड डेट और डिटेल्स

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने जा रहे है जो आने वाले कुछ दिनों में अंतरिम डिविडेंड देने वाला है और उसने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर ली है तो आइए जानते हैं डिटेल्स।

bajaj holdings dividend 2023 record date

कम्पनी देगी 110 रुपये का अंतरिम डिविडेंड

दोस्तों बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष के लिए 110 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। यह 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 1,100 प्रतिशत बैठता है।

आपकों बता दें कि बजाज होल्डिंग्स ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा “आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने आज यानी शुक्रवार, 15 सितंबर 2023 को आयोजित अपनी बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू प्रति इक्विटी शेयर पर 110 रुपये (1,100 प्रतिशत) के अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया और घोषणा की।”

बजाज होल्डिंग्स डिविडेंड: रिकॉर्ड डेट

दोस्तों कंपनी ने 110 रुपये के डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड तारीख 29 सितंबर तय की है।

कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा, “अंतरिम डिविडेंड प्राप्त करने के लिए पात्र सदस्यों को निर्धारित करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि शुक्रवार, 29 सितंबर 2023 तय की गई है।”

बजाज होल्डिंग्स डिविडेंड: भुगतान तिथि

दोस्तों कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने यह भी निर्णय लिया है कि डिविडेंड 13 अक्टूबर 2023 को दिया किया जाएगा।

Bajaj Holdings Dividend 2023: डिविडेंड इतिहास

दोस्तों इससे पहले कंपनी ने जून महीने में 12 रुपये और सितंबर 2022 में 110 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की थी।

बजाज होल्डिंग्स स्टॉक परफॉर्मेंस

दोस्तों बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर बजाज होल्डिंग्स का शेयर 0.02 फीसदी की इंट्राडे बढ़त के साथ 7234.45 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 7274.95 रुपये के हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गया।

आपकों बता दें कि पिछले एक महीने में इस शेयर ने 4.32 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इस शेयर ने एसएंडपी बीएसई फाइनेंशियल सर्विसेज के 8.15 फीसदी के मुकाबले 29.03 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

इन्हें भी पढ़े:-

Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को कुछ जानकारी के आधार पर बनाया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World (FWW) किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

TAGS: #Bajaj Holdings Dividend News #Bajaj Holdings News #stock Market News today #Share Market News Today #trending News