हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको Mukesh Ambani की पॉपुलर ब्रांड पार्टनर्स के बारे में बताएंगे तो चलिए शुरु करते हैं।
दोस्तों हम अक्सर Mukesh Ambani’s Reliance Industries और रतन टाटा के टाटा समूह जैसे करोड़ों-करोड़ों वाले ग्रुप के बारे में सुनते हैं, हालांकि, अक्सर हमें यह एहसास नहीं होता है कि वे अपने ब्रांडों के माध्यम से हमारे दैनिक जीवन को किस हद तक प्रभावित करते हैं।
1958 मे धीरूभाई अंबानी ने की थी स्थापना
दोस्तों Reliance Industries Limited एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ग्रुप है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन की स्थापना 1958 में धीरूभाई अंबानी द्वारा की गई थी। मुकेश अंबानी वर्तमान में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनके बच्चे आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी की भी रिलायंस बिजनेस में अहम भूमिका है।
दोस्तो आज हम आपको कुछ ऐसे पॉपुलर ब्रांड्स के बारे में बताएंगे जो Mukesh Ambani और ईशा अंबानी की Reliance Retail के पार्टनर हैं।
GAP Inc
दोस्तों रिलायंस रिटेल ने अमेरिका के बड़े फैशन ब्रांड GAP Inc के साथ समझौता किया है। इस पार्टनरशिप के बाद GAP Inc. के उत्पाद रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। Reliance Retail भारत में सभी चैनलों पर गैप का आधिकारिक रिटेलर है। ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल ने 2022 में GAP के साथ एक लॉन्ग टर्म फ्रेंचाइजी समझौता किया। इस सौदे ने रिलायंस को भारत में अपने स्टैंडअलोन स्टोर्स, डिपार्टमेंट स्टोर चेन और ऑनलाइन चैनलों पर गैप प्रोडक्ट्स बेचने की अनुमति दी।
आपकों बता दें कि 019 में एक all-cash डील, रिलायंस रिटेल ने हैमलीज़ का अधिग्रहण किया जो एक ब्रिटिश बहु-राष्ट्रीय खिलौना स्टोर चैन है।
Netmeds
आपकों बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपये में बहुमत हिस्सेदारी खरीदी है।
Marks and Spencer
दोस्तों आपकों बता दें कि मार्क्स एंड स्पेंसर ने 2001 में भारत में प्रवेश किया। अप्रैल 2008 में कंपनी ने मूल ब्रांड मार्क्स एंड स्पेंसर की 51% हिस्सेदारी के साथ मार्क्स एंड स्पेंसर रिलायंस इंडिया बनाने के लिए रिलायंस रिटेल के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाया।
मुकेश अंबानी की शादी नीता अंबानी से हुई है और उनके तीन बच्चे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी हैं। मुकेश अंबानी के पास दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर एंटीलिया भी है।
इन्हें भी पढ़े:-
- इस तगड़ी कंपनी का आ रहा है तगड़ा IPO आ गया पैसा कमाने का तगड़ा अवसर आइए जानते हैं कौनसा है ये IPO
- GQG Parterns ने इस बैंक के खरीदे 5 करोड़ शेयर, स्टॉक बनेगा रॉकेट फटाफट जान लो ट्रेंडिंग न्यूज वरना रह जाओगे पीछे
- एक्सपर्ट ने कहा इस IPO को खरीदते ही मिलेगा 20% लाभ, आज होगा लिस्ट जानिए GMP और नाम
- भारत के सबसे बड़े FII ने जून तिमाही में इन 5 शेयरों में खरीदी हिस्सेदारी, स्टॉक बनने वाले है रॉकेट जल्दी से जानिए इनके नाम
- सेलेकॉर गैजेट्स आईपीओ: रिव्यू, जीएमपी, प्राइस, लॉट साइज सहित जानने योग्य 10 बातें, छापने है पैसे तो जल्दी से जानो
- इस कंपनी का मार्केट कैप पहुंचा 11 ट्रिलियन रुपए के बाहर और एक विदेशी कंपनी ने किया $4 बिलीयन का निवेश, जल्दी से जानो कंपनी का नाम और विवरण
- यूलिप vs म्यूचुअल फंड: किसमें है तगड़ा रिटर्न, कौन देगा मोटा पैसा? आइए जानते हैं
TAGS: #Reliance Retail News Today #Reliance Industries Limited News Today #Reliance Fresh News Today #Mukesh Ambani News Today |