इस कंपनी को मिला 358 करोड रुपए का ऑर्डर; स्टॉक बना रॉकेट 20% का लगाया अपर सर्किट, आइए जाने कौन सी है ये कंपनी

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको Shakti Pumps के बारे मे बतायेंगे जिसकी अभी बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है करीब करीब 358 करोड़ रुपये का इसलिए स्टॉक 20% ऊपर रॉकेट की तरह चला गया है तो आइए जानते है उस स्टॉक के बारे मे कौनसा है वो स्टॉक।

Renewable energy give 358 crore order to Shakti Pumps

Shakti Pumps को मिला है 358 करोड़ का ऑर्डर

दोस्तो जिस कम्पनी की बात कर रहे है उसका नाम है Shakti Pumps। शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को 7,781 पंपों के लिए हरियाणा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (HAREDA) से कुसुम -3 योजना के तहत अपना पहला कार्य आदेश प्राप्त हुआ है। वर्क ऑर्डर की कुल राशि करीब 358 करोड़ रुपये है।

आइए जानते हैं क्या काम करती है कम्पनी

दोस्तों शक्ति पंप्स मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के पंप और मोटरों के निर्माण में लगा हुआ है। यह सिंचाई, बागवानी, घरेलू जल आपूर्ति और वाणिज्यिक और औद्योगिक अनुप्रयोगों जैसे व्यापक अनुप्रयोगों के लिए उन्नत जल पंपिंग समाधान भी प्रदान करता है। इसके ब्रांड “शक्ति” को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काफी पसंद किया जाता है।

Shakti Pumps रेवन्यू के मामले मे नही कर पायी बेहतर परफॉर्मेंस

आपकों बता दें कि हालिया तिमाही में कंपनी ने कमजोर तिमाही नतीजे पेश किए। Q1FY24 में कंपनी का रेवन्यू 113.06 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 55.57 प्रतिशत कम हुआ। कंपनी का परिचालन लाभ 8.46 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का पीएटी 1.00 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 88.6 प्रतिशत की कमी दर्शाता है।

Shakti Pumps ने 3 सालो मे दिया 300% से भी ज्यादा का रिटर्न

1,582 करोड़ रुपये के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ कंपनी का आरओसीई 10.7 प्रतिशत और आरओई 5.95 प्रतिशत है। पिछले तीन सालों में कंपनी के शेयरों ने 300 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

निवेशकों को इस शेयर पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़े:-

Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।