हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे 2 स्टॉक के बारे में बताने वाले है जिनका प्राइस मात्र 200 रूपये है और ये स्टॉक आपको आने वाले समय में 20% से भी ज्यादा का रिटर्न देने वाले है तो आइए जानते है इन दोनों स्टॉक के बारे में –
दोस्तों आपकी जानकरी के लिए बता दे की शेयर मार्केट तीसरे हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुआ | निफ्टी 19428 अंक और सेंसेक्स 65322 अंक पर बंद हुआ लेकिन मार्केट का सेंटिमेंट अभी भी पॉजिटिव है दोस्तों आपको बता दे की एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगर निफ्टी में करेक्शन आता है तो 19300-19100 के रेंज पर अच्छा खरीद का मौका है. इस रैली में निफ्टी के 20000-20300 के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है. विकली आधार पर निफ्टी के लिए 19400 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है. अगर क्लोजिंग बेसिस पर इस स्तर को तोड़ता है तो 19100-19000 के स्तर तक यह करेक्शन संभव है. 19800-20000 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है.
ब्रोकरेज ने इन 2 स्टॉक्स में अगले 30 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. इन शेयरों में 23-25 फीसदी तक उछाल की उम्मीद है. हाल ही में इन कंपनियों ने रिजल्ट का भी ऐलान किया है. जानिए इन स्टॉक का करेंट भाव क्या है. आने वाले समय में कहां तेजी आ सकती है. अगर स्टॉक में करेक्शन आता है तो कहां स्टॉपलॉस लगाना है.
MRPL Share Price Target
बता दे की ब्रोकरेज की पहली पसंद मंगलूर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड है. यह ONGC की सब्सिडियरी कंपनी है जिसे मिनिरत्न का दर्जा मिला हुआ है. बीते हफ्ते यह शेयर 86.70 रुपए पर बंद हुआ. 86-82 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. 100 रुपए का पहला और 107 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 77 रुपए का स्टॉपलॉस रखने की सलाह डी है . बीते हफ्ते इस स्टॉक में करीबन 5 फीसदी का उछाल आया. टारगेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले करीब 24 फीसदी ज्यादा है.
पिछले कुछ हफ्ते की बात करे तो कंपनी ने जून तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया था. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2707 करोड़ रुपए से घटकर 1013 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 35915 करोड़ रुपए से घटकर 24832 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन 24.45 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 9.81 डॉलर प्रति बैरल रहा. कर्ज में 1557 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 14993 करोड़ रुपए रहा. कम्पनी के जून के तिमाही नतीजे आना बाकि है
Devyani International Share Price Target
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद देवयानी इंटरनेशनल है. यह स्टॉत बीते हफते 198.35 रुपए (Devyani International share price today) पर बंद हुआ. 200-195 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह है. पहला टारगेट 225 रुपए और दूसरा टारगेट 237 रुपए का रहा. गिरावट की स्थिति में 185 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 20 फीसदी ज्यादा है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 5 फीसदी का उछाल आया है.
Campani Q1 Result
अगस्त के पहले हफ्ते में कंपनी ने जून तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 47 नए स्टोर खोला जिसके साथ कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 1290 हो गई. FY2024 में कंपनी की योजना 275-300 नए स्टोर खोलने की है. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. तिमाही आधार पर EBITDA 14.6 फीसदी उछाल के साथ 173.4 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 20.5 फीसदी रहा. ग्रॉस मार्जिन 120 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 70.8 फीसदी रहा.
इन्हें भी पढ़े:-
- दिल खुश कर दिया बोनस शेयर्स देने जा रही है ये सरकारी कंपनी
- वाह मजा आ गया ये 3 स्टॉक देंगे अगले सप्ताह तगड़ा डिविडेंड
- ये बैंक FD पर देंगा 9 फीसदी से अधिक ब्याज, जानकर चौक जाओगे
- OMG इस वज़ह से इन्वेस्टर्स बड़े और मिड कैप म्यूचुअल फंडों की बजाय स्मॉल कैप को चुन रहे हैं
- 1 शेयर पर 157 का डिविडेंड देने जा रही है यह कम्पनी, ऐसा मौका दुबारा नहीं मिलेगा
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले |