ये बैंक FD पर देंगा 9 फीसदी से अधिक ब्याज, जानकर चौक जाओगे

हेल्लो दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताने जा रहे है जो अपने निवेशको को FD पर 9% से भी ज्यादा का ब्याज दे रही है तो आइए जानते है इस बैंक के बारे में | दोस्तों बैंक के बारे में जानने से पहले आप सभी से एक निवेदन है की आपने अभी तक हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो अभी जाकर कर दीजिये जहाँ पर हम शेयर से जुडी लेटेस्ट खबरों को सबसे पहले पहुचाते है |

Whatsapp GroupClick Here
Bank

क्या है बैंक का नाम ?

दोस्तों आज हम जिस बैंक के बारे में बात कर रहे है वह बैंक सूर्योदय लघु वित्त बैंक (SSFB) है बता दे की यह बैंक सीनियर सिटिजन को अब यह बैंक 2 से 3 वर्ष से अधिक की एफडी पर 9.10% तक ब्याज दे रहा है।

बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 फीसद से 9.10 फीसद और आम जनता को 4 से 8.60 फीसद की ब्याज दर पर 7 दिनों से 10 साल में मेच्योर होने वाली ₹2 करोड़ से कम की जमा स्वीकार कर रहा है।।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी रेट्स

दोस्तों वरिष्ट नागरिक के लिए यह बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर एफडी की पेशकश करते हैं। ये दरें बैंक -दर-बैंक अलग-अलग होती हैं। उनमें से अधिकांश नियमित सावधि जमा ब्याज दरों पर 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश करते हैं। इनमे से सबसे अच्छी बात यह है की वरिष्ठ नागरिकों को अब दो से तीन साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर 9 10 फीसद ब्याज दर मिल सकती है, जबकि सामान्य ग्राहकों को इस अवधि पर 8.6% ब्याज मिलेगा। 15 महीने से 2 साल से अधिक की अवधि पर बैंक बुजुर्गों को 9% ब्याज दर प्रदान करता है।

7 दिन से 14 दिन 4.50%
15 दिन से 45 दिन 4.75%
46 दिन से 90 दिन 5.00%
91 दिन से 6 महीने 5.50%
6 माह से अधिक से 9 माह तक 6.00%
9 माह से अधिक से 1 वर्ष से कम 6.50%
1 वर्ष 7.35%
1 वर्ष से 15 माह तक 8.75%
15 माह से 2 वर्ष तक 9.00%
2 वर्ष से अधिक 3 वर्ष 9.10%
3 वर्ष से अधिक से 5 वर्ष से कम 7.25%
5 वर्ष 8.75%
5 साल से ऊपर से 10 साल तक 7.75%

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की एसएफबी 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 564 से अधिक बैंकिंग आउटलेट और 5085 कर्मचारी और 1.64 मिलियन ग्राहकों के साथ सबसे तेजी से बढ़ते लघु वित्त बैंकों में से एक है। SSFB बैंक सावधि और बचत बैंक जमा पर सबसे अधिक रिटर्न प्रदान करता है।

इन्हें भी पढ़े:-

Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले |