हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको ऐसी कंपनी के बारे मे बतायेंगे जो 13 साल बाद अपनी कम्पनी का पहला IPO लाने जा रही है इसलिए इस आर्टिकल मे हम आपको IPO के प्राइस बैंड और भी मुख्य जानकारी के बारे मे बतायेंगे तो चलिए शुरु करते हैं।
🔥 WhatsApp Group 👉 | यंहा क्लिक करें 🔥 |
25 सितंबर को आएगा IPO
दोस्तों JSW Infrastructure ने अपनी Initial Public Offering के लिए प्रति शेयर 113-119 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है, जो 25 सितंबर को खुल रहा है। इस ऑफर में कंपनी द्वारा केवल एक नया इश्यू शामिल है और इसमें ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट नहीं है। इश्यू साइज 2,800 करोड़ रुपये है 13 साल बाद यह JSW Group का पहला IPO है। 2010 में, ग्रुप ने अपने एनर्जी बिजनेस को अलग से लिस्टेड किया था।
🔥 WhatsApp Group 👉 | यंहा क्लिक करें 🔥 |
🔥 WhatsApp Group 👉 | यंहा क्लिक करें 🔥 |
एक लॉट के लिए लगेंगे 14994 रुपये
दोस्तों JSW Infrastructure ने ऑफर का 10 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए, 75 प्रतिशत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित रखा है। एक लॉट 126 शेयरों का है और आवेदन राशि 14,994 रुपये बनती है।
JSW Group इन-इन कार्यों के लिए उपयोग करेगा IPO के पैसों का
दोस्तों कंपनी 880 करोड़ रुपये के ऋण चुकाने के लिए नेट फ्रेश इश्यू आय का उपयोग करेगी, और 1,029.04 करोड़ रुपये सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू जयगढ़ पोर्ट के ओनरशिप वाले जयगढ़ बंदरगाह के विस्तार या अपग्रेडेशन कार्यों में खर्च किए जाएंगे।
Sajjan Jindal के पास है 90.91% हिस्सेदारी
आपकों बता दें कि Sajjan Jindal फैमिली ट्रस्ट के पास बंदरगाह से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में 90.91 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर कर्मचारी कल्याण ट्रस्ट, जेएसएल और सिद्धेश्वरी ट्रेडेक्स के पास फर्म में 9.08 प्रतिशत शेयर हैं।
दोस्तों कंपनी ने मार्च वित्त वर्ष 2013 को समाप्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ में 126.8 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 749.5 करोड़ रुपये दर्ज की, इसी अवधि के दौरान ऑपरेशन से रिवेन्यू 40.5 प्रतिशत बढ़कर 3,194.7 करोड़ रुपये हो गया।
🔥 WhatsApp Group 👉 | यंहा क्लिक करें 🔥 |
इन्हें भी पढ़े:-
- पैसा कमाने का मौक़ा! ये कंपनी करेगी इथेनॉल में ₹8000 करोड़ का निवेश, स्टॉक छुएगा आसमान जानो स्टॉक का नाम
- UK के PM ऋषि सुनक और इस कंपनी के बीच हुई बहुत बड़ी डील, स्टॉक बनेगा मिसाइल जल्दी से जानो इस कंपनी का नाम
- स्टेबल मनी: डिजिटल फिक्स्ड-रिटर्न निवेश देने वाला प्लेटफ़ॉर्म हुआ लॉन्च, अब बिना झंझट के पाओ फिक्स्ड-रिटर्न
- वाह भाई वाह! प्रत्येक शेयर पर 110 रुपये का डिविडेंड लूट सको तो लूट लो, जल्दी जानो कम्पनी का नाम और रिकॉर्ड डेट
- म्यूचुअल फंड ने अगस्त में इस स्टॉक के खरीदे 50 करोड़ शेयर और ये 6 महीने में 190% उछला, निवेशको ने छापा मोटा पैसा
- बाप रे! इस कंपनी ने IPO से पहले ही 33 एंकर निवेशकों जुटाए ₹348 करोड़, जानिए पूरी लेटेस्ट ख़बर
- कौन सी हैं 2023 की सबसे बेस्ट क्रिप्टोकरेंसी आइए जानते हैं डिटेल में
- बाप रे बाप! आ रहा है इस कंपनी का 20 तारीख को IPO; प्राइस बैंड है 366-385 रुपये आ गया मोटा पैसा कमाने का मौक़ा गलती से भी मिस कर करना
Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को कुछ जानकारी के आधार पर बनाया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World (FWW) किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
TAGS: #JSW Infrastructure News #JSW Group News #JSW Steel News #JSW IPO News |