हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक का बारे में बताने जा रहे है जिसने अपने निवेशको 235% का रिटर्न दिया है तो आइए जानते है इस स्टॉक के बारे में।
क्या है स्टॉक का नाम ?
दोस्तों आज हम जिस स्टॉक के बारे में बात कर रहे है उसका नाम लेमन ट्री होटल कंपनी है जिसके FY24 की जून तिमाही में कम्पनी के आफ्टर टैक्स 103 परसेंट से बढ़कर 27.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का यह मुनाफा 13.6 करोड़ रुपए पर था
आइए जानते है शेयर के रिटर्न के बारे में
आपको बताने की मल्टीबैगर स्टॉक वह शेयर होते हैं जो काफी कम समय में ही निवेशकों को बंपर मुनाफा दे सकते हैं लेमन ट्री होटल कंपनी के शेयर ने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 235 परसेंट का काफी अच्छा मुनाफा दिया है
अगस्त महीने में CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में लेमन ट्री होटल के चेयरमैन और एमडी पतंजलि कैसवानी ने कहा है कि होटल चैन का ऑक्युपेंसी लेवल जून तिमाही में 70% के पार हो सकता है
क्या है कम्पनी की योजना ?
इस कंपनी के बारे में केसवानी ने भी यह जानकारी दी है कि मौजूदा वर्ष 2023-24 में कंपनी 20 से अधिक होटल खोल सकती है और उसमें वह 2000 कमरे जोड़ने की योजना बना रहे हैं
ब्रोकरेज फर्म CLSA लेमन ट्री के लिए 115 रुपए का टारगेट प्राइस देते हुए बाय रेटिंग प्रदान की है आईसीसीसीआइ सिक्योरिटीज ने इस कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 137 रुपए बताया है जबकि एंबिट कैपिटल ने इसका टारगेट प्राइस ₹130 तय किया है
इन्हें भी पढ़े :-
- यें म्यूचुअल फंड 1 साल में दे रहे है 46% से अधिक का रिटर्न, जानकर चौंक जाएंगे
- आ गया है शानदार मौका: स्मॉल कैप स्टॉक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि की तय; 3 साल में 824% का दिया प्रॉफिट
- सोमवार, 28 अगस्त को यें पेनी स्टॉक्स फोकस में रहने की संभावना है