हेल्लो दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसी कम्पनी के बारे में बताने वाले है जिसको ‘कवच’ का ऑर्डर प्राप्त होते है उसके शेयर राकेट बन गए है आर्डर के बाद 2300% चढ़ गया शेयर | तो आइए जानते है इस कम्पनी के बारे में विस्तार से –
क्या है शेयर का नाम ?
दोस्तों आज हम जिस कम्पनी के शेयर के बारे में बात कर रहे है उसका नाम HBL Power System है ज्सिके शेयर में र मंगलवार को 9 पसेंट की तेजी के साथ 285.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। एचबीएल पावर (HBL Power) के शेयरों का यह 52 हफ्ते का हाई लेवल है। कंपनी को पिछले दिनों ही ट्रेनों को टकराने से रोकने वाले सिस्टम ‘कवच’ की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। एचबीएल पावर सिस्टम्स के शेयरों में 3 साल में 2300 पर्सेट से ज्यादा की तेजी आई है।
कंपनी काम करती है कम्पनी ?
दोस्तों आपकी जानकरी के लिए बता दे की यह कम्पनी मुख्य रूप से लेड एसिड, Nicad, सिल्वर जिंक और लिथियम जैसी अलग-अलग बैटरीज बनाती है। इसके अलावा, कंपनी रेलवे एंड डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल्स बनाती है।
3 साल में कितनी हुई बढ़ोतरी ?
दोस्तों आपको बता दे की इस कम्पनी ने अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसके तहत एचबीएल पावर को एंटी-कलिशन सिस्टम कवच की सप्लाई करनी है। कंपनी को मिला यह कॉन्ट्रैक्ट करीब 135 करोड़ रुपये का है। एचबीएल पावर के शेयर 22 मई 2020 को 11.76 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 अगस्त 2023 को 285.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 2020 को एचबीएल पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 24.30 लाख रुपये होती।
एक साल में कितने प्रतिशत चढ़ गए शेयर ?
बता दे की एचबीएल पावर (HBL Power) के शेयर 23 अगस्त 2022 को बीएसई में 79.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 22 अगस्त 2023 को बीएसई में 285.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 253 पर्सेट की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में एचबीएल पावर के शेयर 173 पसेंट चढ़ गए हैं। जबकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 165 पसेंट की तेजी आई है। पिछले एक महीने में एचबीएल पावर के शेयरों में 67 पसेंट की तेजी आई है।
इन्हें भी पढ़े :-
- Q1FY24 रिजल्ट के बाद इस स्मॉल-कैप कंपनी ने दिया 480 प्रतिशत तक का रिटर्न
- विजय शेखर शर्मा द्वारा बड़ी AI योजनाओं की घोषणा के बाद पेटीएम के शेयरों में 3% की बढ़ोतरी
- इस 15 रुपये से कम रूपये वाले मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में हुई 140% की बढ़ोतरी, निवेशको को एक बार इसपे नजर डालनी चाहिए
- ₹1 का पेनी स्टॉक देगा भविष्य में ताबड़तोड़ रिटर्न, जल्दी से देख लो कौनसा है वो स्टॉक