हेल्लो दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे है जो 88% टूटने के बाद अचानक तेजी आ गई है तो आइए जानते है इस शेयर के बारे –
क्या है शेयर का नाम ?
दोस्तों आज हम जिस कम्पनी के शेयर के बारे में बात कर रहे है उस कम्पनी का नाम कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (CDGL) है | बता दे की इस कम्पनी में शुक्रवार को शेयर के भाव में तेजी देखने को मिली है | साथ ही यह शेयर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 4% से ज्यादा चढ़ गया और कारोबार के अंत में 2.60% की बढ़त के साथ 37.07 रुपये पर बंद हुआ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह शेयर 2015 से अब तक 87% से ज्यदा टूट गया है दोस्तों 2015 में शेयर की कीमत 275 रूपये थी |
किस तरह मिली राहत ?
दोस्तों नेशनल कम्पनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल NSLT की चेन्नई पीठ के CDGL के दीवाला कारवाई स्टार्ट करने के लिए NCLT के आदेश पर अगली सुनवाई होने तक रोक लगा दी है। नसीएलएटी की दो
सदस्यीय चेन्नई पीठ ने अंतरिम आदेश में समाधान पेशेवर और उसके वित्तीय ऋणदाता इंडसइंड बैंक
को नोटिस जारी करते हुए एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ द्वारा जारी आदेश पर रोक लगा दी।
NCLT ने अंतिम समाधान पेशेवर और इंडसइंड बैंक को 2 सप्ताह के अन्दर 25 अगस्त तक जवाब देने का निर्देश किया और मामले को 20 सितंबर, 2023 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। न्यामूर्ति राकेश कुमार जैन और श्रीशा मेल की पीठ ने कहा कि इस दौरान अगली सुनवाई तक दिए गए आदेश पर रोक लगी रहेगी। एनसीएलएटी का आदेश सीडीजीएल की निलंबित निदेशक और दिवंगत वीजी सिद्धार्थ की पत्नी मालविका हेगड़े की याचिका पर आया है।
इससे पहले 20 जुलाई को एनसीएलटी ने कंपनी के ऋणदाता इंडसइंड बैंक की याचिका पर आदेश दिया था। बैंक ने कंपनी पर 94 करोड़ रुपये का बकाया होने का दावा किया था। बता दें कि जुलाई, 2019 में संस्थापक अध्यक्ष वी जी सिद्धार्थ के निधन के बाद कॉफी डे एंटरप्राइजेज संकट में है। यह संपत्ति समाधान के माध्यम से अपने कर्ज को कम कर रही है। संकट शुरू होने के बाद से अब उसके कर्ज में काफी कमी आ चुकी है।
गैर-सूचीबद्ध कॉफी डे ग्लोबल के पास 158 शहरों में 495 कैफे कॉफी डे आउटलेट और 285 सीसीडी वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क हैं। इसके अतिरिक्त, इसने कॉर्पोरेट कार्यस्थलों और होटलों में 38,810 कॉफी वेंडिंग मशीनें स्थापित की हैं।
इन्हें भी पढ़े :-
- एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 3,000 प्रतिशत का रिटर्न
- 200 रूपये से सस्ते ये 2 स्टॉक, 1 महीने में देंगे 20% से ज्यादा का रिटर्न
- दिल खुश कर दिया बोनस शेयर्स देने जा रही है ये सरकारी कंपनी
- वाह मजा आ गया ये 3 स्टॉक देंगे अगले सप्ताह तगड़ा डिविडेंड