हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले है जिसने अपने निवेशको को 720 फ़ीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है तो आइए जानते है इस शेयर के बारे में विस्तार से –
शेयर का नाम क्या है ?
दोस्तों आज हम जिस कम्पनी के शेयर की बात कर रहे है उस कम्पनी का नाम Yug Decor Limited है आपको बता दे की यह शेयर शुक्रवार को 6.48 प्रतिशत उछलकर 115 रुपये प्रति शेयर के नए 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जो इसके पिछले बंद भाव 108 रुपये पर था।
समापन घंटी पर, कंपनी के शेयर 112.13 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। 3.82 प्रतिशत ऊपर। हालिया कारोबारी सत्र में, स्टॉक लगातार 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच रहा है।
कम्पनी का क्या कहना है ?
दोस्तों कम्पनी का कहना है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 15:100 के अनुपात में बोनस शेयरों को मंजूरी दे दी है, यानी रिकॉर्ड तिथि के अनुसार 10 रुपये के प्रत्येक 100 इक्विटी शेयरों के लिए पूरी तरह से भुगतान किए गए 15 इक्विटी शेयर ( अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है)।
क्या करती है कम्पनी ?
दोस्तों यह कम्पनी विभिन्न प्रकार के विशेष रसायनों जैसे जल-आधारित चिपकने वाले और विलायक-आधारित चिपकने वाले पदार्थों का विनिर्माण और व्यापार करता है। 5 साल के 43 फीसदी सीएजीआर के साथ कंपनी का मार्केट कैप 70.13 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों और वार्षिक नतीजों में बेहतरीन आंकड़े पेश किए।
क्या थे कम्पनी के तिमाही नतीजे ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Q4FY22 की तुलना में Q4FY23 में शुद्ध बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 15.65 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 137 प्रतिशत बढ़कर 1.09 करोड़ रुपये हो गया। FY22 की तुलना में FY23 में शुद्ध बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 31.19 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 1040 प्रतिशत बढ़कर 1.14 करोड़ रुपये हो गया।
कम्पनी ने कितना दिया रिटर्न ?
दोस्कंतों आपको जानकर हैरानी हैरानी होंगी की कम्पनी के शेयरों का ROE 18.1 फीसदी और ROCE 21.5 फीसदी है। स्टॉक ने सिर्फ 1 साल में 192 फीसदी, 2 साल में 620 फीसदी और 3 साल में 720 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। निवेशकों को इस माइक्रोकैप स्टॉक पर नजर रखनी चाहिए.
दोस्तों आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद ! अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो निचे कमेंट सेक्शन में जरुर बताए | दोस्तों ऐसे आर्टिकल की लेटेस्ट खबर पाने के लिए आप हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है जिसका लिंक हमने निचे दिया है |
Whatsapp Group | Click Here |
इन्हें भी पढ़े :-
- PSU म्यूचुअल फंड क्या हैं? इसके क्या फायदे और नुकसान हैं? आइए जाने आप इससे कैसे मालामाल हो सकते है?
- Top 3 Small Cap Funds जिसमे ₹10,000 मंथली निवेश से बने ₹47 लाख रूपये
- कैसे चुने ऐसा पेनी स्टॉक जो देगा 1000 गुना रिटर्न, आइए जाने डार्क सीक्रेट जो कोई नहीं बताता
- जोमैटो कम्पनी का शेयर जाएगा 115₹ के पार, जानिए एक्सपर्ट्स की राय