हेल्लो दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले है जिसमे 5 दिन में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और इस स्टॉक में शेयर एक्सपर्ट ने 17 करोड़ रूपये इन्वेस्ट किये है आइए जानते है इस स्टॉक के बारे में –
क्या है स्टॉक का नाम ?
दोस्तों आज हम जिस कम्पनी के स्टॉक की बात कर रहे है उस कम्पनी का नाम यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री है जिसमे शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है यह शेयर BSE पर 20 पर्सेट की तेजी के साथ 232.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। और आपको बता दे की यह शेयर गुरुवार को बीएसई में 193.40 रुपये पर बंद हुए थे।
कचौलिया ने खरीदे 10.34 लाख शेयर
दोस्तों आपको बता दे की शेयर बाजार में बिग शार्क के नाम से जाने वाले आशीष कचौलिया ने यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री के 10.34 लाख शेयर खरीदे हैं। कचौलिया ने कंपनी के शेयर 161.59 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर खरीदे हैं। कचौलिया के खरीदे शेयरों की कुल वैल्यू 16.7 करोड़ रुपये है। BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री में शेयर बेच रहे हैं।
प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप ने बेचे इतने शेयर
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की उर्मिला गुप्ता ने 193.4 रुपये प्रति शेयर के औसत दाम पर 1.17 लाख शेयर बेचे हैं। वहीं, किशन लाल गुप्ता ने 193.4 रुपये के एवरेज प्राइस पर 1.77 लाख शेयर बेचे हैं। जबकि, पायल गुप्ता ने 160 रुपये के एवरेज प्राइस पर 9.85 लाख शेयर बेचे हैं। जबकि अमित गुप्ता ने 160 रुपये के दाम पर कंपनी के 7.71 लाख शेयर बेचे हैं।
5 दिन में 50% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
दोस्तों यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री (Universal Autofoundry) के शेयर 5 दिन में 53 पसेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 21 अगस्त 2023 को बीएसई में 151.45 रुपये पर थे, जो कि 25 अगस्त 2023 को 232.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री के शेयरों में 65 पसेंट का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 125 पसेंट की तेजी आई है। साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर 103.55 रुपये पर थे, जो कि अब 232.05 रुपये पर पहुंच गए हैं।
इन्हें भी पढ़े :-
- एक साल में 200 फीसदी रिटर्न देने वाली कंपनी ने किया बड़ा एलान, जानिए संपूर्ण जानकरी
- आ गया है कमाई का शानदार मौका स्मॉल कैप मल्टीबैगर आईटी स्टॉक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि की निर्धारित
- 86081 रुपये निवेश करने से बनेंगे 2 करोड़ रुपए, जानिए पूरा प्रॉसेस