हेल्लो दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे शेयरों की लिस्ट देने वाले जिसमे आज ( सोमवार ) को हलचल देखने को मिलेगी | दोस्तों बता दे की यह हफ्ता शेयर बाज़ार के लिए बहुत ही छोटा रहने वाला है क्योंकि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा | इसी वजह से इस हफ्ते 5 की जगह केवल 4 दिन ही शेयर बाजार में कारोबार होगा. वो बात अलग है की इन दिनों में निवेशकों और ट्रेडर्स को मुनाफा बनाने का खूब मौका मिलने वाला है. कई कंपनियों के नतीजों और दूसरे अपडेट्स के साथ ही डिविडेंड कमाने का भी मौका मिलेगा.
अगले हफ्ते Eicher Motors, Coal India, ONGC, RBL Bank, IRCTC, LIC Housing Finance समेत कई ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनमें खरीदारी कर डिविडेंड से कमाई की जा सकती है, क्योंकि 14 से 18 अगस्त के बीच ही इन स्टॉक की एक्स-डिविडेंड डेट है.
एक्स-डिविडेंड डेट क्या होता है ?
एक्स-डिविडेंड डेट किसी स्टॉक के लिए वो दिनांक होती है, जिस दिन इक्विटी शेयरों का प्राइस डिविडेंड PAY OUT के लिए Adjust किया जाता है. आमतौर पर डिविडेंड के लिए हकदार शेयरहोल्डर्स की पहचान करने के लिए लिस्टेड कंपनी एक रिकॉर्ड डेट तय करती है.
इस रिकॉर्ड डेट के दिन तक जिन शेयरहोल्डर्स का नाम कंपनी के रिकॉर्ड में होता है, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलता है. आपको यह भी बता दें कि T+1 सेटलमेंट की वजह से अब स्टॉक्स के एक्स-डिविडेंड डेट के दिन को रिकॉर्ड डेट भी माना जाता है
इस हफ्ते डिविडेंड देने वाले कुछ बड़े स्टॉक्स –
#1 Eicher Motors : ऑटो सेक्टर की इस कंपनी ने निवेशकों को 37 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड देने का एलान किया है. इसके लिए 14 अगस्त एक्स-डिविडेंड तारीख तय की गई है.
#2 Coal India : कोयला खनन करने वाली इस सरकारी कंपनी ने 3 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड देने का एलान किया है. इसके लिए एक्स-डिविडेंड डेट 18 अगस्त तय की गई है.
#३ IRCTC : रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली इस कंपनी ने 2 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड देने का एलान किया है. इसके लिए एक्स-डिविडेंड डेट 18 अगस्त है.
#४ Jindal Steel & Power : मेटल सेक्टर की इस कंपनी ने 2 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड देने का एलान किया है. इसके लिए एक्स-डिविडेंड डेट 18 अगस्त है.
#5 RBL Bank : इस बैंक ने 1.50 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड देने का एलान किया है. इसके लिए एक्स-डिविडेंड डेट 18 अगस्त है.
#6 LIC Housing Finance : इस कंपनी ने 8.5 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड देने का एलान किया है. इसके लिए एक्स-डिविडेंड डेट 18 अगस्त तय की गई है.
किस दिन किन-किन कंपनियों का एक्स-डिविडेंड डेट है ?
14 अगस्त 2023 :- इस दिन Amba Enterprises, Alkali Metals, CAMS, Eicher Motors, Everest Industries, Fine Organic Industries, Gateway Distriparks, Great Eastern Shipping, Heritage Foods, H.G. Infra Engineering, Hindalco Industries, ISGEC Heavy Engineering, Jindal Drilling & Industries, Kamdhenu, KPIT Technologies, Maharashtra Seamless, Man Industries, Mahanagar Gas, Premco Global, Quest Capital Markets, REC, Sealmatic India, Steel Strips Wheels, Steelcast, Sumedha Fiscal Services, Tinna Rubber And Infrastructure और Varun Beverages का एक्स-डिविडेंड डेट है.
17 अगस्त 2023 :- इस दिन Action Construction Equipment, BEL, Benares Hotels, Heranba Industries, I G Petrochemicals, Industrial & Prudential Investments, India Pesticides, IL&FS Investment Managers, Jammu & Kashmir Bank, J.B Chemicals, Vedant Fashions, Neelamalai Agro Industries, Relaxo Footwears, Shilchar Technologies, South Indian Bank, V-Guard Industries और The Yamuna Syndicate का एक्स-डिविडेंड डेट है.
18 अगस्त 2023 :- इस दिन AVT Natural Products, Coal India, CONCOR, Crest Ventures, D-link (India), Elixir Capital, Godawari Power & ISPAT, Greenply Industries, IFGL Refractories, IRCTC, Jindal Steel & Power, JK Paper, KSE, Lehar Footwears, LIC Housing Finance, Magna Electro Castings, NGL Fine-Chem, ONGC, Page Industries, Petronet LNG, Prudent Corporate Advisory Services, QGO Finance, RBL Bank, Shilp Gravures, SIL Investments, Sirca Paints India, Somany Ceramics, Sutlej Textiles & Industries, Tata Metaliks, Tega Industries, Vidli Restaurants और Whirlpool का एक्स-डिविडेंड डेट है.
इन्हें भी पढ़े :-
- इस शेयर ने मचा दी मार्केट में तबाई , निवेशको को दिया तगड़ा मुनाफा
- एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 3,000 प्रतिशत का रिटर्न
- 200 रूपये से सस्ते ये 2 स्टॉक, 1 महीने में देंगे 20% से ज्यादा का रिटर्न
- दिल खुश कर दिया बोनस शेयर्स देने जा रही है ये सरकारी कंपनी