हेल्लो दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में आज हम आपको ऐसे 3 स्माल कैप फंड के बारे में बताने वाले है जिसमे मंथली 10000 रूपये इन्वेस्ट करने से कैसे 47 लाख रूपये बने | तो आइए जानते है इन स्माल कैप फंड के बारे में –
Small Cap Funds: क्या होते हैं?
दोस्तों आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपको पता होना चाहिए की स्माल कैप फंड क्या होते है स्मॉल कैप फंड का निवेश स्मॉल कैप कंपनियों में होता है. स्मॉल कैप कंपनियों का मार्केट कैप कम होता है. कंपनियों का मार्केट कैप 500 करोड़ रुपये से कम होता है. आमतौर पर स्मॉल कैप फंड्स में मार्केट कैप में 251वी रैंक से शुरू होने वाली कंपनियों में निवेश होता है. कंपनियों के कारोबार में तेज वृद्धि की उम्मीद रहती है. फंड हाउस निवेश के लिए कंपनी की पहचान उसके ग्रोथ आकलन के आधार पर करते हैं.
Small Cap Funds: पैसा झोंक रहे हैं निवेशक
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2023 में Small Cap Funds में 4,171.44 करोड़ रुपये का आया. जून में 5,471.75 करोड़, मई में 3,282.50 करोड़ और अप्रैल में 1,790.98 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ है. इक्विटी कैटेगरी में बीते चार महीने से स्मॉल कैप फंड्स में रिकॉर्ड निवेश आया है.
आकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने मिडकैप फंड्स में 1,623.33 करोड़ और लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 1,326.77 करोड़ निवेशकों ने लगाए. वहीं, सेक्टोरल फंड्स में 1,429.33 2 करोड़ का निवेश आया. मल्टी कैप फंड्स में भी 2500 करोड़ का इनफ्लो हुआ.
कोनसे है ये तीन Small Cap Funds
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्माल फंड का SIP रिटर्न बीते 10 साल में औसतन 25.86 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 10 साल में बढ़कर 47.23 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
SBI Small Cap Fund
SBI स्मॉल फंड का SIP रिटर्न बीते 10 साल में औसतन 24.01 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 10 साल में बढ़कर 42.73 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्माल फंड का SIP रिटर्न बीते 10 साल में औसतन 23.55 फीसदी सालाना रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये का मंथली निवेश 10 साल में बढ़कर 41.68 लाख रुपये हो गया. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 1,000 रुपये है.
(सोर्स: एम्फी, एनएवी 10 अगस्त 2023)
इन्हें भी पढ़े :-
- जोमैटो कम्पनी का शेयर जाएगा 115₹ के पार, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
- रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का स्टॉक: ये अमेरिकी गेमिंग कम्पनी करने जा रही है $500000 का निवेश
- इस आदमी ने कमाए एक दिन मे 8700 करोड़ और नेटवर्थ हुई 434600 करोड़
- आइए जाने कैसे और क्यों हुआ बिटकॉइन का आविष्कार
- बंधन म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया बंधन निफ्टी आईटी इंडेक्स फंड, जानने योग्य मुख्य बातें