इन दो संस्थाओं ने 1206 करोड़ रुपये के 1.4 करोड़ मेडप्लस शेयर बेचे दिए, मार्केट में मचा दिया तहलका

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको MedPlus के बारे मे लेटेस्ट जानकारी देगी यह जानकारी है MedPlus के शेयर से रिलेटेड, दो बड़ी संस्थाओं ने MedPlus के 1206 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए है आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

MedPlus share price nse

इन दो संस्थाओं ने MedPlus के शेयर्स बेचे 1206 करोड़ रुपये में

दोस्तों आपकों बता दें कि दो संस्थाओं – लैवेंडर रोज़ इन्वेस्टमेंट और पीआई अपॉर्चुनिटीज़ फंड- I – ने 31 अगस्त को फार्मेसी रिटेल चेन कंपनी MedPlus हेल्थ सर्विसेज के शेयरों को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 1,206 करोड़ रुपये में बेच दिया।

आइए देखे आज के MedPlus Share Price

दोस्तों शेयर बिक्री के बाद, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शुक्रवार को मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज 8.54 प्रतिशत गिरकर 815 रुपये पर बंद हुए थे। लेकिन आज भी शेयर में 0.26% की गिरावट नजर आ रही है आज शेयर का प्राइस 830.95 रुपये चल रहा है।

दोस्तों एनएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, लैवेंडर रोज़ इन्वेस्टमेंट और पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड-I ने 70 लाख शेयर – या प्रत्येक में 5.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। शेयरों का निपटान 861.68-861.93 रुपये की सीमा में किया गया, जिससे संयुक्त लेनदेन मूल्य 1,206.53 करोड़ रुपये हो गया।

आइए देखते है MedPlus मे इन दोनों की कितने प्रतिशत बची है हिस्सेदारी

दोस्तों जैसा कि शेयर बाजारों के शेयरधारिता आंकड़ों से पता चलता है की लेन-देन के बाद, MedPlus में लैवेंडर रोज़ इन्वेस्टमेंट की शेयरहोल्डिंग्स घटकर 11.34 प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई है, जबकि पीआई अपॉच्र्युनिटीज़ फंड-I की शेयरहोल्डिंग्स घटकर 8.21 प्रतिशत रह गई है।

इन्होंने खरीदे MedPlus के 77.87 लाख शेयर

दोस्तों आपकों बता दें कि इस बीच, फिडेलिटी फंड्स-इंडिया फोकस फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, सिंगापुर सरकार और स्टीडव्यू कैपिटल मॉरीशस ने सामूहिक रूप से गुरुवार को मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के 77.87 लाख शेयर खरीदे। शेयर 856.79-862 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में खरीदे गए।

दोस्तों बीएसई पर एक अलग थोक सौदे में, टीए एफडीआई निवेशकों ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 420 करोड़ रुपये में प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज में 9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

दोस्तों आंकड़ों के अनुसार, टीए एफडीआई निवेशकों ने प्रूडेंट में 9 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 37,37,804 शेयर बेचे। शेयरों का निपटान 1,125.07 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया गया, जिससे कुल मूल्य 420.52 करोड़ रुपये हो गया।

दोस्तों इंडिया एकॉर्न आईसीएवी, डीएसपी म्यूचुअल फंड और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने सामूहिक रूप से प्रूडेंट के कुल 27.38 लाख शेयर हासिल किए।

इन्हें भी पढ़े:-

Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *