निखिल कामथ इस गेमिंग कम्पनी मे 3.5% खरीदने वाले है हिस्सेदारी; कहीं आप चूक ना जाओ ये मौका, आइए जाने कम्पनी नाम और विवरण

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका FWW के और नए आर्टिकल में आज हम आपको बतायेंगे निखिल की Nazara Technologies मे इन्वेस्टमेंट के बारे में तो जनता जनार्दन की बोलते है जय और शुरू हो जाते है।

nazara technologies share price news

निखिल कामथ Nazara Technologies मे बढ़ा रहे है हिस्सेदारी

दोस्तों CNBC-TV18 ने बताया है कि ज़ेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ मोबाइल गेमिंग कंपनी और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Nazara Technologies में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 3.5 प्रतिशत करना चाहते हैं।

दोस्तों रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि नाज़ारा टेक्नोलॉजीज में लगभग 1 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले कामथ अपनी व्यक्तिगत क्षमता में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

दोस्तों आपकों बता दे कि Nazara Technologies, जो 4 सितंबर को अपनी बोर्ड बैठक करेगी, ने पैसे जुटाने की योजना के बारे में बात की है। गेमिंग कंपनी ने 30 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी अधिनियम के अनुसार, वह तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करके धन जुटाने पर विचार कर रही है।

दोस्तों दो महीने में यह दूसरी बार है जब कंपनी ने पूंजी जुटाने का विकल्प चुना है। जुलाई में कंपनी ने इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने का फैसला किया था। बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने इसकी अधिकृत शेयर पूंजी 30 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दे दी।

स्नैक्स गेम्स मे Nazara Technologies 4.15 करोड़ का करेगी निवेश

आपकों बता दें कि अगस्त की शुरुआत में, कंपनी ने कहा कि वह इज़राइल स्थित स्नैक्स गेम्स में $500,000 (लगभग 4.15 करोड़ रुपये) तक का निवेश करेगी क्योंकि विविध गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया फर्म अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है।

दोस्तो कंपनी ने स्टॉक मार्केट फाइलिंग में कहा कि यह निवेश नाज़ारा टेक्नोलॉजीज की सिंगापुर सहायक कंपनी द्वारा सिंपल एग्रीमेंट फॉर फ्यूचर इक्विटी (SAFE) के रूप में एक या दो किश्तों में किया जाएगा। समझौते के बाद, नाज़ारा सिंगापुर को भविष्य की तारीख में स्नैक्स गेम्स में इक्विटी शेयर हासिल करने का अधिकार होगा।

आइए देखें Nazara Technologies Share Price

आज नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर प्राइस 756 रुपये पर क्लोज हुआ है आज शेयर के प्राइस मे 2.70% की गिरावट देखने को मिली।

गेमिंग मे है बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी

जैसे-जैसे इंटरनेट की पहुंच बढ़ रही है और गेमिंग को बढ़त मिल रही है, गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स वर्टिकल तेजी से बढ़े हैं।

सुबह 10.15 बजे, स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 777.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले क्लोजिंग लेवल से 0.13 प्रतिशत ऊपर था।

इन्हें भी पढ़े:-

Disclaimer: ध्यान दे हमने इस आर्टिकल को अपने कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया गया है हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नही है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर मार्केट , म्यूच्यूअल फंड ,क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी जगह पर इन्वेस्ट करते हो तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है कृपया निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसयल एडवाइजर की सलाह जरुर ले। Finance With World किसी भी चीज़ की जिम्मेदारी नहीं लेता है।